गाज़ीपुर: अधेड़ की हत्या से सनसनी, तफ्तीश में जुटी पुलिस

By: Md Shaukat
Aug 27, 2021
248

मोहम्मद शौकत खा

गाजीपुर : थाना भांवरकोल क्षेत्रान्तर्गत माचा गांव में आज एक शव बरामद हुआ है। शव की शिनाख्त माचा गांव के ही कुंवर राम पुत्र स्व0 श्रीपति राम उम्र लगभग ५८ वर्ष निवासी माचा थाना भांवरकोल जनपद गाजीपुर के रुप में हुई है। मृतक बीती रात्रि को घर से शौच के लिए निकले थे, मृतक का शव गांव से लगभग २५० मीटर पश्चिमी सिवान में मिला है। मृतक के कान, गले व सिर पर चाकू का निशान है।

घटना स्थल का पुलिस अधीक्षक द्वारा निरीक्षण किया गया तथा परिजनों से घटना के सम्बन्ध में जानकारी ली गई । परिजनों से तहरीर प्राप्त कर अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है । अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया है।


Md Shaukat

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?