To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
अयोध्या : राष्ट्रपति के कार्यक्रम के मद्देनजर अयोध्या की यातायात व्यवस्था भी रविवार को बदली रहेगी।राष्ट्रपति के आगमन को देखते हुये अयोध्या धाम व आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा के व्यापक प्रबन्ध किये जा रहे हैं। जिन स्थानों पर राष्ट्रपति का कार्यक्रम होना है वहां पर अतिरिक्त फोर्स के साथ माउंटेड पुलिस, डॉग स्क्वायड, बम निरोध दस्ते को तैनात किया जायेगा। साथ ही ड्रोन कैमरे से आसपास के क्षेत्र की निगरानी की जायेगी। आयोजन स्थलों को भी सीसी कैमरे से लैस किया जा रहा है। रविवार को अयोध्या से गोण्डा व गोखपुर को जाने वाला बाईपास पूर्ण रूप से खुला रहेगा। हाईवे पर आवागमन बाधित नहीं होगा।
फैजाबाद शहर की तरफ से आने वाले कार्मिशियल वाहन/आटो विक्रम वाहनो का प्रवेश पूर्णत: वर्जित रहेगा। महोबरा चौराहा, आशिफ बाग चौराहा, रामघाट चौराहा, बलू घाट बैरियर होते हुए साकेत पेट्रोल पम्प बैरियर तक ही वाहन जायेंगे और उसी रास्ते से फैजाबाद शहर की तरफ जायेंगे। अयोध्या धाम में निवास करने वाले लोग परिक्रमा मार्ग के रास्ते गैस गोदाम, चक्रतीर्थ व महोबरा चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जायेंगे।
गोण्डा की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के वाहनो को लकड़मंडी से हाईवे की तरफ डायवर्ड किया जायेगा। बाहरी जनपदो से आने वाले सभी प्रकार के वाहनो को साकेत पेट्रोल पम्प बैरियर तक ही आएंगे। बंधा तिराहा (नया घाट) के अंदर आने वाले सभी प्रकार के वाहनो का प्रवेश पूर्णत: वर्जित रहेगा। अयोध्या धाम से फैजाबाद शहर की तरफ आने वाले वाहन गुप्ता होटल से जायेंगे। नया घाट से फैजाबाद शहर की तरफ आने वाले आटो विक्रम साकेत पेट्रोल पम्प वैरियर, बालू घाट बैरियर, रामघाट बैरियर, रामघाट चौराहा, आशिफ बाग चौराहा, महोबरा चैराहा, गुप्ता होटल से जायेंगे। साकेत बैरियर से नयाघाट की तरफ आने वाले वाहन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेंगे।
बालू घाट बैरियर से हनुमानगढ़ी की तरफ वाहन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेंगे। दीनबन्धु से छोटी छावनी की तरफ वाहन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेंगे। रामघाट चैराहे से हनुमानगढ़ी की तरफ वाहन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेंगे। आशिफबाग चैराहे से विद्याकुण्ड की तरफ वाहन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेंगे। महोबरा चैराहे से टेढ़ी बाजार की तरफ वाहन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेंगे। पोस्ट आफिस तिराहे से हनुमानगढ़ी/नयाघाट की तरफ वाहन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेंगे। टेढ़ी बाजार से श्रीराम अस्पताल रेलवे स्टेशन की तरफ वाहन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेंगे। छोटी छावनी से प्रमोद वन की तरफ वाहन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेंगे। लेकिन आवश्यक सेवा जारी रहेंगी।
प्रशासन की ओर से एम्बुलेंस सेवा श्रीराम अस्पताल जाने वाले एम्बुलेंस के रूट चार्ट तय कर दिया गया है। इसके तहत लखनऊ के तरफ से आने वाले एम्बुलेंस महोबरा बाईपास होते हुए वाया महोबरा चौराहा कोयला डिपो, टेढ़ी बाजार होते हुए श्रीराम अस्पताल गेट नं.दो से प्रवेश करेंगे। सहादतगंज की तरफ से आने वाले एम्बुलेंस करियप्पा मार्ग होते हुए वाया कैंट थाना, नियांवा चौराहा, गुदड़ी चौराहा, बेनीगंज, गुप्ता होटल टेढ़ी बाजार होते हुए अस्पताल गेट नं. दो से प्रवेश करेंगे। गोण्डा की तरफ से पुराने सरयू पुल होते हुए आने वाले एम्बुलेंस वाया नयाघाट, पोस्ट आफिस, अशर्फी भवन, कटरा चौकी तिराहा, टेढ़ी बाजार होते हुए अस्पताल गेट नं.दो से प्रवेश करेंगे। बस्ती की तरफ नया सरयू पुल होते हुए आने वाले एम्बुलेंस वाया महोबरा बाईपास, महोबरा चौराहा कोयला डिपो, टेढ़ी बाजार होते हुए श्रीराम अस्पताल गेट नंबर दो से प्रवेश करेंगे।
राष्ट्रपति के अयोध्या भ्रमण कार्यक्रम के दौरान लिफ्टर क्रेन के रुकने के लिए भी मार्ग निर्धारित कर दिया गया है। इसके मुताबिक रुदौली (जनपद अमेठी), रेलवे स्टेशन अयोध्या धाम (जनपद बलरामपुर) साकेत पेट्रोल पम्प (जनपद बस्ती) व जनौरा कट के (जनपद संतकबीर नगर) लिफ्टर क्रेन का ठहराव किया जायेगा। यह जानकारी जिला प्रशासन ने दी।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers