नौवीं कक्षा छात्र की बाल बनाने के विवाद में किया नाई ने किया हत्या

By: Izhar
Aug 26, 2021
334

गाज़ीपुर : भांवरकोल थाना क्षेत्र के पखनपुरा चट्टी पर नौवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र की नाई नें बाल बनाने के विवाद में हत्या कर दी। पखनपुरा गांव के डफालटोला निवासी नौशाद उर्फ जल्ला का पुत्र वारिस १६ वर्ष  बाल बनवाने गांव की चट्टी पर स्थित नाई की दुकान पर गया था। पहले बाल बनवाने को लेकर उसकी नाई से विवाद हो गयी। विवाद इतना बढ़ गया कि नाई ने अपने बाल बनाने वाले कैची से वारिस पर ताबड़तोड़ वार कर दिया जिसके बाद वारिस मौके पर ही लहूलुहान हालत में गिर गया। इलाज के दौरान डॉक्टर ने वारिस को मृत घोषित कर दिया।

मौके पर मौजूद पुलिस अधीक्षक डॉ. ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि थाना भांवरकोल अंतर्गत पखनपुरा गांव में आज शाम ५ बजे नंबर से पहले बाल कटवाने को लेकर के नाई आमिर तथा उसी गांव के १६ वर्षीय वारिस और सैफ के बीच लड़ाई झगड़ा होने लगा जिस पर नाई आमिर ने वारिस और सैफ पर बाल काटने वाली कैंची से हमला बोल दिया। वारिस के पेट में कैंची लगी है और सैफ को भी पेट में कैची से घाव हुआ है वारिस को स्थानीय महमूदाबाद समुदायिक केंद्र पर इलाज हेतु लाया गया जहां पर उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया सैफ को जिला अस्पताल गाजीपुर में इलाज हेतु एडमिट कराया गया है। वह खतरे से बाहर है किंतु फिर भी सतर्कता बरतते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए बनारस रेफर किया जा रहा है अभियोग पंजीकृत कर के कार्यवाही की जा रही है। शीघ्र ही अभियुक्त की गिरफ्तारी की जाएगी।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?