गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी ने जनपद के विकास कार्य योजनाओं की समीक्षा की

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 25, 2021
339


By:खान अहमद जावेद 

 गाजीपुर :कोविड-१९ ने तमाम योजनाओं की समीक्षा बंद कर देने के कारण किसी प्रकार की मीटिंग नहीं हो पा रही थीl लेकिन जैसे ही कोविड-१९ ने राहत दिया है।संसदीय क्षेत्र जनपद गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी ने आज जिला परिषद हॉल के अंदर जनपद के बुद्धिजीवियों और प्रधानमंत्री सड़क योजना अंतर्गत बनने वाली सड़कों ,बिजली विभाग के अधिकारियों एवं NH-३१ के अधिकारियों की एक बैठक बुलाकर जनता के सामने उनकी समस्याओं की निदान के लिए अधिकारियों को तत्काल कार्य योजना बनाकर समस्याओं की तरफ ध्यान आकर्षित कराया ।

इस अवसर पर पीएमएवाई योजना अंतर्गत जनपद में बनने वाली सड़कों के साथ- नई सड़कों के लिए प्रस्ताव भी दिया । इस अवसर पर बिजली के तमाम अधिकारियों द्वारा ५ वर्षीय योजना की जानकारी लेते हुए जहां-जहां नए विद्युत केंद्र की जरूरत है । उपस्थित लोगों से पूछ कर प्रस्ताव बनाने के लिए कहां गया ।


इस बैठक में सांसद अफजाल अंसारी ने NH-३१ के अधिकारियों को भी बुलाया था ताकि उन्हें बताया जा सके NH ३१ पर कहां कहां जनता गड्ढे में रोजाना गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैl लेकिन अधिकारीगण की उपस्थिति नहीं होने से जनता में आक्रोश देखा गयाl 

इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता सिराज खान अपने विस्तार से कमसारोबार क्षेत्र के तमाम समस्याओं की तरफ ध्यान आकर्षित करायाl वहीं दूसरी तरफ मैनेजर इम्तियाज अहमद ने बड़े गांव पखनपुरा मैं बिजली की समस्या के साथ-साथ कबीरपुर पावर हाउस मार्ग को प्रधानमंत्री सड़क योजना में शामिल करने के लिए प्रस्ताव प्रस्तुत किया ।


इस अवसर पर काफी संख्या में लोग उपस्थित हुए थे तमाम नगर पालिका के चेयरमैन प्रधान संघ अध्यक्ष आदि भी उपस्थित थे। इस अवसर पर मुख्य रूप से नौशाद खान, मुन्ना यादव ,कमर अली ,साजिद अंसारी, अजय यादव ,जलालुद्दीन खान, पूर्व ब्लाक प्रमुख वीरेंद्र यादव ,चेयरमैन रियाज अहमद अंसारी, चेयरमैन शमीम अहमद ,फखरे आलम, जिला परिषद सदस्य फेकू यादव उर्फ गांधी ,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती बीना यादव ,रामजी राय ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बीरपुर बृज किशोर राय मुख्य रूप से उपस्थित थे । तमाम अधिकारियों का धन्यवाद प्रस्तुत करते हुए सांसद अफजाल अंसारी ने कहा कि मैंने जनपद के लोगों के खुली बैठक में समस्याओं के जानने का प्रयास किया और अधिकारियों को अवगत किराने का एक ही मकसद था कि अधिकारीगण समस्याओं से खुद रूबरू हो जाएंl


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?