To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
भेलसर : उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम एवं पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह के निधन पर मंगलवार को रूदौली तहसील क्षेत्र अंतर्गत नरौली गांव में मंडल महामंत्री विधानसभा रूदौली किशोरीलाल भारती के नेतृत्व में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित सार्वजनिक उपक्रम एवं निगम संयुक्त समिति विधानसभा उ.प्र.के सभापति रूदौली विधायक रामचंद्र यादव ने स्व.कल्याण सिंह जी को श्रद्धांजलि अर्पित किये।साथ ही भाजपा पदाधिकारीगण व भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की।जिसमें स्व.कल्याण सिंह को नमन करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा।
भाजपा विधायक रामचंद्र यादव ने श्रद्धांजलि सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्व. कल्याण जी हम सबके बीच नही है लेकिन उनके विचार उनकी भावनाएं और देशभक्ति का जज्बा हमेशा हम सबको मार्गदर्शन देगा।कहा कि स्व.कल्याण सिंह जी को जब अवसर मिला तो शासन की धमक और इकबाल का परिचय देते हुए उन्होंने सनातन आस्था को मजबूती के साथ प्रस्तुत किया।इस अवसर पर मंडल महामंत्री विधानसभा रूदौली किशोरीलाल भारती,अमरनाथ लोधी,पूर्व मंडल अध्यक्ष डा राम चंद्र यादव,राम नारायन जायसवाल,हरि श्रवण दूबे,राम नाथ लोधी,राम भगत यादव,श्री किशन,शत्रोहन गुप्ता,जगन्नाथ यादव,जगेसर लोधी,रजनीश भारती आदि लोग मौजूद रहे।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers