आगरा फोर्ट ट्रेन की चपेट में आकर एक हाथी के बच्चे की मौत

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 19, 2021
304

उत्तराखंड : उत्तराखंड में रुद्रपुर के पास पीपल पड़ाव रेंज में सिडकुल हॉल्ट से करीब पांच किमी. दूर बुधवार सुबह आगरा फोर्ट ट्रेन की चपेट में आकर एक हाथी के बच्चे (कलभ) और नर हाथी की मौत हो गयी।

ट्रेन के हाथियों के टकराने के बाद आगरा फोर्ट को वहीं रोकना पड़ा। सूचना पर आनन-फानन में वन विभाग और आरपीएफ की टीमें मौके पर पहुंची लेकिन तब तक इन हाथियों के साथ के झुंड ने रेलवे ट्रैक पर डेरा डाल दिया। हाथियों के रेलवे ट्रैक पर डेरा डाल देने के बाद यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए आगरा फोर्ट को सिडकुल हॉल्ट भेज दिया गया। वहीं इसी ट्रेक से गुजरने वाली काशीपुर से कासगंज जाने वाली ट्रेन को भी गूलरभोज स्टेशन से वापस भेज दिया गया। सुबह करीब साढ़े पांच बजे हुई इस घटना के बाद करीब दोपहर ११ बजे तक हाथियों का झुंड रेलवे ट्रैक को घेरा हुए था। वन विभाग की दो टीमें हाथियों पर नजर रखे रही। करीब साढ़े पांच घंटे बाद हाथियों के झुंड ने ट्रैक को खाली किया। इसके बाद करीब १२ बजकर २० मिनट में आगरा फोर्ट को रामनगर के लिए रवाना किया गया। जानकारी के मुताबिक, बुधवार सुबह ५:३० बजे आगरा फोर्ट ट्रेन संख्या ०५०५५ आगरा फोर्ट से रामनगर जा रही थी।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?