उत्तराखंड में बड़ा हादसा: खाई में गिरी बस, 45से अधिक लोगों के मरने की आशंका

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 01, 2018
550

उत्तराखंड खाई में गिरी बस, 45से कि मौत ,pm मोदी ने जताया दुख 


उत्तराखंड में बड़ा हादसा: खाई में गिरी बस, 45से अधिक लोगों के मरने की में आज सुबह एक बड़ा हादसा हो । नैनीडांडा ब्लॉक में पिपली-भौन मोटर मार्ग पर एक बस खाई में गिर गई। इस हादसे में कई यात्रियों की मरने की सूचना है। जानकारी के मुताबिक यह बस भौन से रामनगर जा रही थी। ग्वीन पुल के पास बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। भौन से करीब 15 किलोमीटर आगे की दुर्घटना है। आपदा कन्ट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार 45 लोगों की मौत हो गई, जिसमें 44 लोगों की मौत तुरंत हो गई। वहीं एक की मौत धुमाकोट हॉस्पिटल में हुई। हादसे में जो बस खाई में गिरी है उसका नंबर यू के12सी/0159 बताया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि यह बस 28 सीटर थी और काफी ओवरलोडेड होने की वजह से सड़क से करीब 60 मीटर नीचे संगुड़ी गदेरे (बरसाती नाले) में गिरी है। घायलों को इलाज के लिए धुमाकोट अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। 

सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासन की टीम मौके रवाना हो गई है। एसडीआरएफ की टीम को 3 हेलीकॉप्टर से मौके पर भेजा गया है। हेलीकॉप्टर से बचाव कार्य किया जाएगा।  


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?