उत्तर प्रदेश की रात १० बजे की बड़ी ख़बरें....

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 13, 2021
242

लखनऊ- सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का बयान, सड़कों पर प्रदर्शन के लिए अभ्यर्थी मजबूर, भाजपा  युवाओं को रोजगार नहीं देना चाहती, 4 लाख नौकरी देने का दावा एकदम झूठा, आज युवाओं की आवाज सुनने वाला नहीं, सघर्षरत लड़कियों का दमन किया जा रहा है, भाजपा को अपना संकल्प पत्र फिर पढ़ना चाहिए,  का ७० लाख नौकरियां देने का वादा था।


लखनऊ- बीजेपी एमएलसी अरविंद शर्मा ने किया ट्वीट, मऊ के विंटोलिया गांव में आई बाढ़ पर की चर्चा, मंडल कमिश्नर,डीएम के साथ चर्चा की-अरविंद, राहत कार्य, बाढ़ से स्थाई मुक्ति पर चर्चा की, कटान रोकने के त्वरित उपाय का आग्रह किया।

लखनऊ- यूपी भाजपा अध्यक्ष का वाराणसी,गाजीपुर दौरा, विस्तारक प्रशिक्षण वर्ग का होगा समापन, गाजीपुर में विस्तारकों को संबोधित करेंगे।

लखनऊ- १५ अगस्त को मेट्रो रेल का संचालन रहेगा बंद, LMRC मनाएगा भारत की आजादी का अमृत महोत्सव, मुंशीपुलिया मेट्रो स्टेशन पर 'फ्रीडम मेट्रो' प्रदर्शनी, १६ अगस्त तक लगी रहेगी 'फ्रीडम मेट्रो' प्रदर्शनी।

➡लखनऊ- नानक चंद लखमानी फिर उपाध्यक्ष नामित, यूपी सिंधी अकादमी के चौथी बार उपाध्यक्ष बने, ७गैर सरकारी सदस्य भी नामित किए गए।

➡आगरा- विद्युत विभाग का जेई रिश्वत लेते गिरफ्तार, बिजली बिल कम करने के लिए मांगे थे ५० हज़ार, लेखपाल से रिश्वत लेते जेई की हुई गिरफ्तारी, बरौली अहीर विद्युत केंद्र पर तैनात है जेई, एंटी करप्शन ने ताजगंज थाने में केस दर्ज किया।

➡कौशांबी- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान- राहुल गांधी किसी को पार्टी में बोलने नहीं देते, कांग्रेस सरकार में किसानों का भला नहीं हुआ, भ्रष्टाचार की गंगा बहाने वाले लोग हैं- केशव, कांग्रेस सांसदों ने लोकसभा नहीं चलने दी-केशव।

➡फतेहपुर- गंगा में २ युवकों के डूबने से मचा हड़कंप, ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस, गोताखोरों की मदद से गंगा में तलाश जारी, बाढ़ होने की वजह से नहीं मिल रहे युवक, हुसैनगंज थाने की पक्की घाट का मामला। 

➡मुजफ्फरनगर- पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, हिस्ट्रीशीटर गुलाब गोली लगने से घायल, एक बाइक,एक तमंचा, कारतूस बरामद, डकैती,लूट,गैंगस्टर,चोरी के ३० मुकदमे दर्ज, एक पुलिस कर्मी भी गोली लगने से घायल, मुठभेड़ में एक बदमाश फरार,कॉम्बिंग जारी, मंसूरपुर थाने के राखी चौकी पर मुठभेड़।

➡गाजियाबाद- एनडीआरएफ टीम हिमाचल के लिए एयरलिफ्ट, हिमाचल के लाहौल स्पीती में हुआ है भूस्खलन, बाढ़ और रोप रेस्क्यू उपकरणों के साथ गई टीम, भूस्खलन प्रभावित गांव नालदा में चलेगा ऑपरेशन, राहत और बचाव ऑपेरशन लांच किया जाएगा।

➡शामली- अवैध अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम का विरोध, डीएम के आदेश पर टीम पहुंची थी अतिक्रमण हटाने, अवैध अतिक्रमणधारियों,पालिका टीम में नोक झोंक, पालिका ने पुलिस को साथ लेकर हटाया अतिक्रमण, कांधला नगर पालिका क्षेत्र में चला अभियान।

➡सहारनपुर- युवती की धारदार हथियार से निर्मम हत्या, घायल युवती की इलाज के दौरान हुई मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, पुलिस ने आरोप रवि को किया गिरफ्तार, मंडी थाना क्षेत्र की सुपर विहार का मामला।

➡ग्रेटर नोएडा- पुलिस और शराब तस्करों के बीच मुठभेड़, मुठभेड़ में एक शराब तस्कर के पैर में लगी गोली, दूसरे तस्कर को पुलिस ने कॉम्बिंग के दौरान पकड़ा, ५० पेटी अवैध शराब,२ तमंचे,जिंदा कारतूस बरामद, बीटा टू थाने के एटीएस गोलचक्कर में मुठभेड़।

➡गोरखपुर- एस टी एफ यूनिट गोरखपुर को मिली सफलता, फर्जी कंपनी खोलकर धोखाधड़ी करने वाले गिरफ्तार, विदेशों की कॉल को भारतीय नंबर पर ट्रांसफर करते थे, भारत सरकार को राजस्व का पहुंचाते थे नुकसान, अभियुक्त आरिफ और अरबाज की हुई गिरफ्तारी, कोतवाली क्षेत्र के विजय चौराहे से हुई गिरफ्तारी।

➡सहारनपुर- दिल्ली-देहरादून हाइवे पर कार बनी आग का गोला, तेज रफ्तार कार में शार्ट सर्किट से लगी आग, 4 कार सवारों ने बमुश्किल कूदकर बचाई जान, फतेहपुर इलाके में न्यू शीतल ढाबे का मामला।

➡शामली- मस्जिद निर्माण को लेकर दो पक्षों में विवाद, दोनों पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे, पथराव, पथराव 6 से ज्यादा महिला पुरुष हुए घायल, कांधला कस्बे के मोहल्ला खेल का है मामला।

➡सीतापुर- ८ साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म, गंभीर हालत में घर पहुंची मासूम बच्ची,  मुकदमा दर्ज, खेत में छिपा आरोपी अरेस्ट, सीतापुर के थाना महोली इलाके का मामला।

➡आगरा- महिला से गैंगरेप की वारदात, खेत पर चारा लेने गई महिला से गैंगरेप, मुंह में कपड़ा ठूंस २ युवकों ने किया गैंगरेप, जान से मारने की धमकी देकर आरोपी फरार, शिकायत पर पुलिस ने किया मुकदमा।

➡उन्नाव- नशेबाजी को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट, कुल्हाड़ी से हमले से तीन लोग गंभीर घायल, २ लोगों की हालत गंभीर,जिला अस्पताल रेफर, कोतवाली पुरवा के सकरन गांव का मामला।

➡अमेठी- गोमती नदी में नाव पलटने से हुआ हादसा, ५ लोग नदी में डूबे, ४ लोगों को बचाया गया, एक १० साल की बच्ची नदी में डूबी,लापता, जगदीशपुर कोतवाली के कुड़वा घाट का मामला।

➡इटावा- फर्जी आधार बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, ४ अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, उपकरण, दस्तावेज पुलिस ने किए बरामद, ऊसराहार थाने के ग्राम


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?