To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
गाजीपुर : पुलिस अधीक्षक डॉ. ओपी सिंह ने जिले में कानून व्यवस्था चुस्त दुरूस्त बनाये रखने के लिए जिले भर के थानों से उपनिरीक्षकों समेत हेड कांस्टेबलों व कांस्टेबलों का ताबड़तोड़ स्थानांतरण कर दिया है। साथ ही कईयों पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर भी किया गया है। जिसमें १३ एसआई समेत ४८ हेकां व कांस्टेबलों को इधर से उधर करने के अलावा लाइन हाजिर किया गया है। इसके अलावा संभवतः पहली बार जिले में किसी पुलिस चौकी की कमान महिला उपनिरीक्षक को मिली है। महिला एसआई नीलम त्रिपाठी को पुलिस लाइन से विश्वेश्वरगंज चौकी का प्रभारी बनाया गया है।
गाजीपुर में संभवतः पहली बार किसी महिला को महिला थाना से इतर चौकी की कमान दी गई है। इसके अलावा खानपुर से देवेंद्र बहादुर सिंह को अटवा मोड़ चौकी प्रभारी, दिलदारनगर से पवन कुमार को रजागंज चौकी प्रभारी, वंशबहादुर सिंह को अटवा मोड़ चौकी से सेवराई चौकी, रामबाबू सिंह को विश्वेश्वरगंज से देवल चौकी, अशोक कुमार को पुलिस लाइन से हंसराजपुर चौकी, प्रशांत चौधरी को हंसराजपुर से भितरी चौकी, अमित सिंह को पुलिस लाइन से जेल चौकी प्रभारी, फूलचंद्र पांडेय को कासिमाबाद से असावर चौकी, रामनेवास को पुलिस लाइन से जमानियां थाने पर एसएसआई, संजय सरोज को पुलिस लाइन से शेरपुर चौकी, वीरेंद्र कुमार को नगसर से भुड़कुड़ा कोतवाली और विनय सिंह को पुलिस लाइन से नगसर थाने पर भेजा गया।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers