लखनऊ मैं छोटे दलों ने हलचल मचाया

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 11, 2021
310


By: जावेद बिन अली 

 लखनऊ : इच्छा शक्ति से कुछ भी हो सकता है । जिस कानून को तोड़कर भारत आजाद हुआ था । आज उसी कानून का भय दिखाकर तमाम आंदोलन खत्म कर दिए गए हैं । लेकिन कुछ इच्छाशक्ति वालों ने अपना प्रदर्शन जारी रखा है । ठीक उसी तरह से जिस तरह से आजादी की लड़ाई मैं स्वतंत्रा सेनानी अपने आप को आगे रखे हुए थे। 

लखनऊ मे किसानों के बिल को वापसी के सम्बध मे चल रहे धरने मे उनकी बात सुनीऔर महागठबंधन के सभी साथियों ने अपने विचार रखे । महागठबंधन के साथियों मे विश्वात्मा भरत गांधी संविधान सभा के सदस्य इन्जीनियर सलीम अख्तर भारतीय एकता मंच हरिशंकर सफरीवाला जी निसार अहमद शेख निस्वार्थ सेवा राष सेवा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष. राजकुमार सैनी पुर्व सासंद कुरुक्षेत्र. इलयास आजमी साहब पुर्व सासद नेशनल अमन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ० अनवर सलीम ,सर्वदल एकता मंच के संयोजक व संथापक अनवर सलीम आदि ने अपने संबोधन में कहा की हमारी महागठबंधन ने यह फैसला किया है की हम मुफ्त शिक्षा भी देगें. हम मुफ्त चिकित्सा भी देगें। 

हम मुफ्त बिजली भी देगें. हम बेरोजगारों को भत्ता भी देगें और एक परिवार से एक नोकरी भी देगें। किसानों को उनकी फसलों का दाम भी देगें महिलाओं के लिये अलग से कानून भी बनायेंगे।

जो पार्टियां महागठबंधन से जुडना चाहतीं हैं वह इन नम्बरों पर सम्पर्क करें वाटसप 9410058740-कोलिग 9897565874 कर सकते है ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?