जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्रीय अधिकारियों के साथ नाव से विभिन्न गांव के किया दौरा

By: Izhar
Aug 09, 2021
362


गाजीपुर : गंगा के जल स्तर में लगातार बढ़ोतरी को देखते हुए सोमवार को जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्रीय अधिकारियों के साथ नाव से विभिन्न गांव के दौरा किया। बाढ़ की स्थित को देखते हुए संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

जिलाधिकारी मंगला प्रसाद और पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह ने अन्य अधिकारियों के साथ नाव से ब्लाक क्षेत्र के नसीरपुर, अठाहठा, बीरउपुर, नगदिलपुर, परमानंदपुर आदि गांवों का दौरा किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि ग्राम प्रधान, सचिव, लेखपाल, आशा, एएनएम, गांव में कैम्प करेंगे तथा लोगों समस्या को सुनेंगे और उसका निस्तारण जल्द से जल्द करेंगे। कहा कि किसी को भी थोड़ी भी तबियत खराब हो तो तत्काल इसकी सूचना आशा एएनएम तथा डाक्टर को दें।

कोटेदारों से कहा कि किसी का भी अनाज बकाया नहीं रहना चाहिए। पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि गांव में घूमकर कर कैंप करें। कहा कि कोई भी परिवार भूखा नहीं सोएगा, सबके लिए अनाज तथा पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था तत्काल कराई जाएगी। कहा कि कार्य में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों ने कई समस्याओं से जिलाधिकारी को अवगत कराया गया। डीएम ने उसका समाधान कराने का आश्वासन दिया। इस दौरान एसडीएम सेवराई रमेश मौर्य, रेवतीपुर वीडीओ सुरेंद्र सिंह राणा एवं क्षेत्रीय लेखपाल, सचिव आदि मौजूद रहे।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?