१८० शीशी ब्ल्यू लाइम देशी शराब के साथ २ अभियुक्त गिरफ्तार

By: Md Shaukat
Aug 09, 2021
318

बारा : पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद मे अपराध एवं अपराधियों  तथा शराब तस्करों के विरुद्ध अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्रीयधीकारी जमानीया के कुशल मार्गर्दशन के निर्देशन में चलायें जा रहे अभियान के तहत गहमर थाना के बारा चौकी पुलिस ने १८० शीशी ब्ल्यू लाइम देशी शराब के साथ २ अभियुक्त गिरफ्तार किया गया। मुखबिर की सूचना पर मगरखाई तिराहा थाना गहमर गाजीपुर के  पास अभियुक्त अवधेश चौधरी पुत्र अमीर चन्द्र चौधरी निवासी  सिकरौल थाना राजपुर जनपद बक्सर बिहार और बजरंगी चौधरी पुत्र स्वर्गीय दीनानाथ चौधरी निवासी सिकरौल थाना राजपुर जनपद बक्सर बिहार के पास से १८० शीशी देशी नाजायज शराब मात्रा २०० ML बरामद हुआ जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु.अ.स १९४/२१ धारा ६० आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त के विरुद्ध कर अभियुक्त विधिक कार्यवाही की जा रही है।


Md Shaukat

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?