गटारी पर चोरों ने वाइन शॉप का नगदी सहित लाखों रुपए के शराब की बोतल पर किया हाथ साफ किया

By: rajaram
Aug 09, 2021
160

कल्याण : गटारी के ऐन वक्त पर चोरों ने एक वाइन शॉप को निशाना बनाते हुए नगदी सहित लाखों रुपए के शराब की बोतल पर हाथ साफ करते हुए उसे गुल कर दिया है। घटना कल्याण-पश्चिम के संतोषी माता रोड की है। इस घटनाक्रम में चोरों ने मनीषा वाइन शॉप को निशाना बनाया। चोर शटर का क्लिप तोड़कर दुकान में रखे ६८ हजार रुपए नगदी उड़ाने के साथ ही लाखों रुपए मूल्य की ब्रांडेड शराब की बोतल लेकर चंपत हो गए।

मिली जानकारी के अनुसार भोलेनाथ कॉलोनी, उल्हासनगर-२ के रहनेवाले दुकान मालिक नरेंद्र रामचंद्र दासवानी ने इस घटना की शिकायत कल्याण के महात्मा फुले पुलिस से की है। पुलिस चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर परिसर में लगे सीसीटीवी के माध्यम से मामले की जांच में जुटी हुई है। बता दें कि महाराष्ट्र में गटारी काफी प्रचलित है और गटारी के ऐन वक्त पर वाइन शॉप को निशाना बनाने की घटना को गटारी से जोड़कर देखा जा रहा है। अब सवाल यह उठाया जा रहा है कि कहीं चोरों ने गटारी मनाने के लिए तो नहीं इस वाइन शॉप को निशाना बनाया? इस तरह के अनेक सवाल किए जा रहे हैं, जिसका जबाब स्थानीय पुलिस ढूंढ रही है। पनवेल पुलिस ने खांसी की दवा लेने के नाम पर शीशी में पानी भरकर वापस देनेवाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि यह युवक खांसी की दवाओं का उपयोग नशे के लिए करता था। पनवेल और उसके आस-पास के इलाके में पिछले कई दिनों से मेडिकल स्टोरवालों के साथ एक युवक धोखाधड़ी कर रहा था। पुलिस ने बताया कि ये लड़का मेडिकल स्टोर पर जाकर खांसी की दवाई लेता था और उसकी जेब में पानी से भरी शीशी वापस रखकर चला जाता था और उनकी दवाई से भरी शीशी लेकर चला जाता था।

ऐसी अनेक घटनाएं पनवेल के कई मेडिकल स्टोर्स में घटी थीं। आरोपी युवक हर बार एक नए स्टोर में जाकर इस तरह की घटना को अंजाम देता था इसलिए सभी स्टोर चालक उसकी खोज कर रहे थे। कई जगहों पर सीसीटीवी कैमरे में भी इसकी घटना कैद हो गई थी। मेडिकल में जाने के बाद वह एक लंबी लिस्ट पढ़ता था। दवा मांगने के बाद दुकानदार उसे दवा देने जाता था, इस बीच वह अपनी जेब से पानी की दवा की शीशी निकालता था और मेडिकल चालक द्वारा दी गई खांसी की दवा अपनी दूसरी जेब में रखता था। जब मेडिकलवालों ने सूची के अनुसार उसे दवा दी तो वह पैसे घर पर ही भूल गया का बहाना बनाता था।


rajaram

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?