सम्पूर्ण समाधान दिवस में दर्ज ९७ शिकायतों में ६ निस्तारित

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 08, 2021
318

भेलसर : रूदौली तहसील के सभागार में अपरजिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में 97 शिकायतें दर्ज की गयीं जिनमें ६ शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर शेष के निस्तारण के लिए संबंधित विभाग को निर्देशित किया गया है।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में नूरजिना व शबनम व मुस्कुराना व रुख़सार निवासी पूरे जामी रूदौली ने प्रधानमंत्री आवास के लिए,बिट्टन निवासी गौरिया मऊ ने दबंगों का अवैध हस्तक्षेप रोकने व बंजर भूमि से अवैध कब्जा हटवाने,छेदाना निवासी खेदीपुर ने मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने,अब्दुल वहीद निवासी जाखौली ने मुख्य मार्ग खाली कराने व मुश्तरका भूमि पर अवैध निर्माण रुकवाने के अतिरिक्त चकरोड पर अवैध क़ब्ज़ा,पट्टा की भूमि की पैमाइश,शौचालय,तालाब की भूमि पर अवैध क़ब्ज़ा सहित कुल ९७ शिकायतीपत्र पेश हुए जिनमें ६ शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।सम्पूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम विपिन कुमार सिंह,पुलिस क्षेत्राधिकारी रितेश सिंह,तहसीलदार प्रज्ञा सिंह,पूर्तिनिरीक्षक विनोद यादव,लेखपाल सुभाषचन्द्र मिश्रा,यशवंत प्रताप,रौशन कुमार आदि मौजूद रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?