लखनऊ में सड़क किनारे मिले लावारिस वाहनों ने खोला अनोखे चोर का राज,जानिए क्या है पूरा मामला

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 07, 2021
246

लखनऊ: आलमबाग पुलिस ने गुरुवार रात १५ वर्षीय चोर को गिरफ्तार किया, जो सिर्फ तेज रफ्तार बाइक और स्कूटी चलाने के लिए वाहन चोरी करता था। पेट्रोल खत्म होने तक उसे चलाता। फिर सड़क किनारे छोड़कर चला जाता। बीते एक माह में उसने सात बाइक, दो स्कूटी और एक ई-रिक्शा चोरी किया। ताबड़तोड़ वाहन चोरियों और सड़क किनारे लावारिश मिले वाहनों ने पुलिस की नींद उड़ा दी। डीसीपी सेंट्रल डा. ख्याति गर्ग ने चोर को पकडऩे के लिए टीम गठित की। इसके बाद आलमबाग पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार किशोर कृष्णानगर आजादनगर बड़ी मस्जिद के पास का रहने वाला है। उसके पिता एक मीट की दुकान पर काम करते हैं।वह शौकिया वाहन चलाने के लिए चोरी करता था। उसके पास से बाइकों की चाबियां भी बरामद हुई हैं। उन्हीं चाबियों से जो गाड़ी खुल जाती उसे लेकर निकल लेता। इंस्पेक्टर आलमबाग अमरनाथ विश्वकर्मा ने बताया कि छोटा बरहा भुवनी देवी मंदिर के पास से शनिवार रात वाहन चेकिंग के दौरान किशोर को पकड़ा गया। मौके से एक बाइक बरामद की गई। 


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?