चार लापता लड़कियों को नहीं ढुढ पायी पुलिस परिवारवालों से मिले सांसद जग्दम्बिका पाल

By: Khabre Aaj Bhi
Jun 17, 2018
380

डुमरियागंज बर्डपुर। कपिलवस्तु कोतवाली क्षेत्र के पोखरभिण्डा गांव से 11 दिनों पूर्व संदिग्ध हालात में एक साथ चार लापता बालिकाओं अब कोई भी सुराग अभी तक पुलिस नही लगा पाई है। उनकी तलाश में जिले की स्वाट टीम और स्थानीय पुलिस सहित कई टीमें लगी हुई है। परंतु अभी तक उनका कोई भी सुराग पुलिस को नही मिल सका। ऐसे में लापता बच्चियों के परिवारीजनों का रो रो कर बुरा हाल है। ऐसे में रविवार को डुमरियागंज सांसद जगदम्बिका पाल ने पोखरभिण्डा गांव पहुंचकर बच्चियों के परिवार वालो को दिलासा दिया और गांव की चार नाबालिक बच्चियों के अचानक लापता होने को एक गंभीर मामला बताते हुए घटना का पर्दाफाश पुलिस द्वारा अभी तक न किये जाने को लेकर पुलिस को जमकर फटकार भी लगाई। उन्होंने जिले के पुलिस अधीक्षक को फ़ोन कर अगले 12 घंटे के अंदर लापता चारों बालिकाओं की बरामदगी को लेकर मामले में संलिप्त अभोयुक्तों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाये जाने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि अगर पुलिस तय समय में मामले का पर्दाफाश नही कर पाती तो पुलिस के अधिकारी भी बख्शे नही जाएंगे। उन्होंने गांव में चारो बच्चियों के परिवारों से मिलकर उन्हें आर्थिक सहयोग भी किया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?