प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की गिरफ्तारी के भय से देशमुख लापता

By: rajaram
Aug 04, 2021
467

महाराष्ट्र: महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख मनीलॉन्ड्रिग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की गिरफ्तारी के भय से लापता हो गए हैं। ईडी के अधिकारियों को पता नहीं है कि देशमुख कहां हैं। देशमुख और उनके पुत्र ऋषिकेश के लोकेशन की भी कोई जानकारी नहीं है। इससे ईडी के अधिकारी भी हैरान हैं। बता दें, अनिल देशमुख को ईडी की तरफ से अब तक चार समन जारी किए जा चुके हैं। एनसीपी नेता अनिल देशमुख और उनके पुत्र ऋ षिकेश देशमुख को पूछताछ के लिए सोमवार को भी पेश होने के लिए समन जारी कर दक्षिण मुंबई स्थित कार्यालय में बुलाया था। लेकिन पिता-पुत्र दोनों ही अपना बयान दर्ज कराने नहीं पहुंचे।

देशमुख ने अपने वकील इंद्रपाल सिंह के जरिए दो पन्नों का पत्र ईडी दफ्तर में भेजा था। भाजपा नेता किरीट सोमैया का कहना है कि पूर्व गृह मंत्री देशमुख लगातार अपने वकीलों के माध्यम से कोई न कोई बहाना बनाकर ईडी की जांच से बचने की कोशिश में हैं। लेकिन उनका जेल जाना तय है। बता दें कि १०० करोड़ की वसूली के मामले में ईडी ने देशमुख के खिलाफ मामला दर्ज कर उनके नागपुर और मुंबई स्थित ठिकानों पर छापेमारी की थी। साथ ही, देशमुख परिवार की ४.२ करोड़ की संपत्ति भी जब्त की है। ईडी ने इस मामले में देशमुख के पीएस संजीव पलांडे और पीए कुंदन शिंदे को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है


rajaram

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?