To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
By : खान अहमद जावेद
गाजीपुर : मोहम्मदाबाद तहसील अंतर्गत ग्राम बालापुर पोस्ट बालापुर चट्टी पर बैंक ऑफ इंडिया का ग्राहक सेवा केंद्र का उद्घाटन शाखा प्रबंधक कमलेश मीणा जी के कमलों द्वारा किया गया हैl इस अवसर पर शाखा प्रबंधक ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि अच्छे ग्राहकों को बैंक तलाश करता है, १५ लाख तक का लोन देने की असहमति बैंक का मैनेजर कभी नहीं कर सकता है। बैंक द्वारा हर काम के लिए लोन उपलब्ध है। बैंक से संपर्क स्थापित करने पर जरूर दी जाएगी ।एक प्रश्न के उत्तर में साफ लफ्जो में उत्तर दिया कि शिक्षा लोन के बारे में लोगों को जो जानकारी रहती है ।शिक्षा लोन पर कोई इंटरेस्ट नहीं है ।पढ़ाई करते समय तक इंटरेस्ट नहीं रहता है। लेकिन पढ़ाई कर लेने के बाद इंटरेस्ट लगाया जाता है ।गांव के प्रधानों को सरकार द्वारा दी गई जानकारी को घर-घर तक पहुंचाने की जरूरत होती है। लेकिन नहीं पहुंचाने के कारण गांव में तरह-तरह की भय स्थापित रहता है।
इस अवसर पर ग्रामसभा मुर्की खुर्द,मुर्कॉ मुर्की बुजुर्ग,बालापुर,चंदिनी,डोमनपूरा,मुर्गकी आगाद, माढूपुर ,महरूपुर ,नतथनपुर,सिलाईच आदि गांव के लोग उपस्थित थे ।मुख्य रूप से शिवम श्रीवास्तव,जितेश यादव,मोहम्मद अफसर खान,खुर्शीद अंसारी,डॉ कफील अहमद प्रेम शंकर तिवारी,मारकंडेय यादव, प्रभाकर ,गुड्डू वर्मा,मोहन सिंह यादव,प्रिंस चौरसिया,रोहित यादव,सुशील कुमार,सत्यम दुबे मुख्य रूप से उपस्थित थे ।इस अवसर पर सीपीएस आनंद कुमार तिवारी ने बैंक प्रबंधक और उपस्थित तमाम लोगों का धन्यवाद प्रस्तुत किया ।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers