पुरानी पेंशन बहाली हेतु आन्दोलन तेज

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 04, 2021
301

By.खान अहमद जावेद 

उत्तर प्रदेश : जनपद गाजीपुर सबका साथ सबका विकास की सरकार में जनपद के ब्लॉक भाँवरकोल- के क्षेत्र में आल टीचर्स एण्ड एम्प्लाईज वेफएयर एसोसिएशन (अटेवा) भाँवरकोल के ब्लॉक अध्यक्ष मु. आलिम हुसैन द्वारा आहूत की गई पदाधिकारियों की एक अहम मीटिंग आज ब्लॉक संसाधन केन्द्र भाँवरकोल पर मौलाना हैदर खान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। 

आज की मीटिंग में उपस्थित पेंशन विहीन कर्मचारियों ने जन प्रतिनिधियों से मिलकर पार्टी के घोषणा पत्र में पुरानी पेंशन बहाली की बात को रखने हेतु पत्रक सौंपने की बात कही। साथ ही अगस्त और सितम्बर माह में अटेवा का सदस्यता अभियान चलाने के लिए इस कार्य में सबकी सहभागिता सुनिश्चित की गई।

बैठक में मुख्य रूप से सेराज अहमद,शमशेर अली अंसारी,अकबर अंसारी,विश्वामित्र गुप्ता,मुमताज अंसारी,सन्तोष यादव,मोज़म्मिल अंसारी,जयप्रकाश पाण्डेय,फरहत जमाल,गुलाबचंद,सुजीत कुशवाहा,नसीम खान तुलसी प्रसाद,आलोक प्रकाश इत्यादि लोग मौजूद रहे


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?