संपति विवाद में बहु ने बेटियों के साथ की थी रामसूरत की हत्या

By: Md Shaukat
Aug 04, 2021
349

गाजीपुर : करंडा थाना क्षेत्र के रामपुर मांझा निवासी राममूरत की हत्या संपत्ति विवाद में उनकी ही बहू ने अपनी बेटियों संग मिलकर ईंट से मारकर की थी। इसका राजफाश बुधवार को पुलिस अधीक्षक डा. ओपी सिंह ने अपने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान किया। हत्या में प्रयुक्त ईंट को भी पुलिन ने बरामद कर लिया है।

एसपी ने बताया कि करंडा थाना क्षेत्र के रामपुर मांझा गांव निवासी राममूरत राम की बीते 16 जुलाई की रात सोते समय सर पर वार कर हत्या कर दी गई थी। मृतक के छोटे पुत्र कन्हैया राम ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा पंजीकृत कराया था। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई थी। इसी क्रम में संबंधित अभियुक्ता को विवेचना व पर्याप्त साक्ष्य संकलन करने के पश्चात पुलिस ने बुधवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे मृतक की बड़ी बहू लालसा देवी व उसकी लड़कियों कृष्णा कुमारी और राखी कुमारी को घर से गिरफ्तार किया।

एसपी ने बताया कि पूछताछ में अभियुक्त लालसा ने बताया कि घर के बंटवारे में ससुर राममूरत राम द्वारा मुझे गांव के घर में हिस्सा नहीं दिया जा रहा है। बार-बार हिस्से की मांग को लेकर गाली-गलौज होता था। इसी को लेकर रात में दो बजे बेटियों के साथ मिलकर ससुर के सिर एवं मुंह पर ईंट से वार कर उसकी हत्या की घटना को अंजाम दे दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष अजय कुमार पांडेय, महिला कांस्टेबल सरिता पांडेय, महिला कांस्टेबल दिव्या साहू, कांस्टेबल संजय पाल और कांस्टेबल नागेंद्र कुमार शामिल थे।


Md Shaukat

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?