आयुर्वेद एवं योग में स्वास्थ्य की अवधारणा मधुमेह का रोकथाम को लेकर आशा व एएनएम का प्रशिक्षण सम्पन्न

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 04, 2021
397

गाजीपुर, राष्ट्रीय आयुष मिशन के अनतर्गत समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदाबाद पर ए० एन० एम० एवं आशाओं का प्रशिक्षण का शुभारंभ मोहम्दाबाद ब्लॉक के स्वास्थ अधीक्षक डॉ  आशीष राय के  द्वारा किया गया प्रशिक्षक के रुम डॉ सुजीत कुमार, डा० के बी यादव एवं डा० आर के यादव द्वारा ने प्राचीन भारतीय चिकित्सा पद्धति प्रणाली को आगे बढ़ाने के लिए प्रचार  प्रसार पर करने पर जोर दिया। उन्होंने एएनएम एवं आशा कार्यकत्रीओ को आयुर्वेद एवं योग में स्वास्थ्य की अवधारणा मधुमेह का रोकथाम एवं नियंत्रण सामान्य औषधीय पौधे एवं उनके प्रयोग के बारे में जानकारी दी। साथ ही उनको प्रशिक्षित करते हुए गांव ,कस्बे ,मोहल्लों में जाकर भारतीय परंपरा योग के द्वारा खास तौर पर मधुमेह संचारी गैर संचारी रोगों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी  दी गई है, उसे  लोगों के बीच इस जानकारी को बांटे और उन्हें जागरूक करें।

अधीक्षक डा० अशीष राय ने कहा कि हमारा उद्देश्य हर ब्लॉक पर आशा और एएनएम को जागरूक कराना और उन के माध्यम से दूर-दराज गांवों की जनता को योग एवम आयुर्वेद के माध्यम से किस प्रकार स्वस्थ रखा जा सकता है यह प्रयास किया जा रहा है। इस मौके पर जिला समन्वयक परितोष अवस्थी एवं इंटिको लखनऊ से सौरभ  श्रीवास्तव रहे। कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक संजीव कुमार एवं बीसीपीएम मनीष यादव ने किया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?