ज्वेलरी शॉप के मालिक को चार महिलाओं ने ११किलो नकली चांदी देकर ठगे साढ़े तीन लाख रुपये

By: rajaram
Aug 03, 2021
370

पालघर : पालघर जिले के वसई-विरार में इन दिनों ठगों के आतंक से आम जनता परेशान हैं। पिछले दस दिनों में ३० लोगों से ठगी के मामले सामने आ चुके हैं। दिन-दहाड़े हो रही इस तरह की घटनाओं से पुलिस सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। ठगी करने वालों में महिलाएं भी शामिल हैं।उल्लेखनीय है कि गत दिनों नालासोपारा पूर्व में एक ज्वेलरी शॉप के मालिक को चार महिलाओं ने ११किलो नकली चांदी देकर उससे साढ़े तीन लाख रुपये ठग लिए थे। जानकारी के अनुसार इन दिनों वसई-विरार में ऑनलाइन ठगी, राह चलते लोगों को पुलिस बताकर ठगने, नकली सोना देकर ठगी करने जैसी वारदातें तेजी से बढ़ रही हैं।

ताजा मामले में रविवार शाम ४ बजे नालासोपारा निवासी निशा गुड्डू गुप्ता वसई स्कायवॉक पर खड़ी थीं। तभी एक शख्स उसके पास आया और खुद को पुलिसकर्मी बताकर उससे डेढ़ हजार रुपये ठगकर फरार हो गया। इसी तरह विरार पुलिस स्टेशन के नजदीक सड़क किनारे सब्जी बेच रही शकुंतला श्रीराम चव्हाण (५७) के पास एक शख्स आया और कहा कि आपके बेटे को फिल्मसिटी में नौकरी दिला दूंगा। इस तरह उसने वृद्धा को झांसा देकर उससे ४५ हजार रुपये की चेन व २२ हजार रुपये के कान की बाली ठगकर फरार हो गया। दोनों मामलों की पुलिस जांच कर रही है। बता दें कि बीते १० दिनों में वसई-विरार के अलग-अलग स्टेशनों में ठगी के लगभग ३० मामले दर्ज हुए हैं।


rajaram

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?