अर्निश एसोसिएशन ऑफ बिहार द्वारा चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 23, 2020
543

विरार : अर्निश एसोसिएशन ऑफ बिहार  द्वारा  द्वारा दिनाक ३०/८/२०२० को चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन श्रीनगर में अर्निश इंडिया फाउंडेशन द्वारा ऑनलाइन काता प्रतियोगिता में बिहार के खिलाड़ी ने हिस्सा लिया अन्य राज्य के खिलाड़ी ने भी उसमें भाग लिया बिहार के ४० मैं  खिलाड़ी मैं से २२ खिलाड़ी ने प्रतियोगिता मैं मेडल पद जीतकर  बिहार का गौरव बढ़ाया है श्याम इंटरनेशनल अकैडमी के २१ बच्चे छात्र और छात्राए मैं से ७ गोल्ड मेडल ८ सिलवार मैडम ११ ब्रॉन्ज़  मेडल जीतकर बिहार का गौरव बढ़ाया है संघ का प्रेसिडेंट कुमार विशाल स्वरूप जनरल सेक्रेटरी भोला कुमार थापा ट्रेजर अजय कुमार तथा सर्टिफिकेट वितरण श्याम इंटरनेशनल अकैडमी के निदेशक श्याम किशोर  कोचिंग के प्रधानाध्यापिका सीमा किशोर ने कार्यक्रम द्वारा मेडल वितरण किया सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया खिलाड़ियों को हौसला बढ़ाया है

२२/९/२०२० को  गोल्ड मेडल पनेवाले नाम सक्षम दिराज,संजय दिराज,सपना दिया, दिव्य श्री,चभ राज,गुनगुन कुमारी,अभिनव कुमार ,सिल्वर मेडल,खुशबू कुमारी१,खुशबू कुमारी २,अनुराग कुमार,गिया राज,संजीवनी सिंह,रितिक राज,लेनि राज ,राखी कुमारी ,ब्राउंस मेडल मिलने वाले नाम,सपना कुमारी,शना प्रिया,दीघा ज्योति,युवराज,राधवेंद्र प्रताब सिंह,सिलकी कुमारी,शोभा कुमारी,हेभन्त कुमार है 


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?