हरा भरा युवाओं को रोजगार एवं गंगा के निर्मलीकरण के लिए जागरूता अभियान का आगाज

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 03, 2021
299

By :खान अहमद जावेद 

 गाजीपुर : प्रत्येक वर्ष लाखों की संख्या में सरकार द्वारा पेड़ लगाए जाते हैं लेकिन उस पेड़ का अता पता सरकार से मांगा जाता है तो बता नहीं पाती है लेकिन यूथ रूरल एंटरप्रेन्योरशिप फाउंडेशन पूर्वांचल के युवाओं को उनके हुनर के मुताबिक रोजगार उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयासरत है।इसी क्रम में जहां एक तरफ नंदगंज में सेन्टर फ़ॉर एक्ससिलेन्स की स्थापना की जा रही है।वहीं सोमवार को फाउंडेशन ने बेरोजगार युवाओं को ध्यान में रखकर बेहतर जॉब काउंसिलिंग(रोजगार के अवसर की जानकारी)पर आधारित एक मोबाइल एप्लीकेशन लांच किया।

इस मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए युवा अपने हुनर और शिक्षा के आधार पर बेहतर रोजगार का चयन कर पाएंगे।फाउंडेशन का मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए गाजीपुर और आसपास के युवाओं को सेन्टर फ़ॉर एक्ससिलेन्स से जोड़ना का उद्देश्य है। फाउंडेशन के चीफ मेंटर संजय राय “शेरपुरिया” के एसडीजी चौपाल के ब्रांड एम्बेसडर चुनें जाने के बाद अब फाउंडेशन पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में व्यापक स्तर पर काम करने की योजना को क्रियान्वित करने जा रही है।सोमवार को फाउंडेशन ने ” स्वच्छ गाजीपुर-सुंदर गाजीपुर”योजना का आगाज किया।फाउंडेशन ने जनपद के विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से १५ दिनों में करीब ४० लाख वृक्ष लगाने का लक्ष्य रखा है।

फाउंडेशन अगले २ हफ़्तों तक जनपद के सभी ब्लाकों में जन जागृति अभियान का आयोजन करेगी।फाउंडेशन ने जनपद में अगले १५ दिनों तक चलाए जाने वाले जन जागृति अभियान को तीन चरणों में बांटा है।पहले चरण में वृहद वृक्षारोपण, दूसरे चरण में गंगा को निर्मल,अविरल और स्वच्छ बनने के साथ ही तीसरे चरण में युवाओं के रोजगार केंद्रित “रोजगार आपके द्वार” कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। फाउंडेशन के चीफ मेंटर संजय राय”शेरपुरिया” की अगुवाई में अगले १५ दिनों तक चलने वाले जन जागृति अभियान को लेकर श्री राय ने बताया कि फाउंडेशन सतत विकास के मानकों को केंद्र में रख कर काम करने के लिए प्रतिबद्ध है।हर मनुष्य को अपने द्वारा प्रतिदिन उत्सर्जी कार्बन को कम करने के धेय से काम करना चाहिए।वृक्षारोपण के जरिये जन मानस पर्यावरण संतुलन को बनाए रखने में अपनी सहभागिता दर्ज करा सकते है।फाउंडेशन ने आम जन मानस को जागरूक करने को लेकर २अगस्त से जागृति अभियान का आगाज़ किया है।जागृति अभियान के पहले दिन स्वामी सहजानंद पीजी कालेज से ,पीजी कालेज चैराहा, सदर ब्लाक,कचहरीलंका बस स्टैंड, आरएसएस कार्यालय, मिरनपुर, बद्रीचंद का पोखरा,\रौजा तिराहा , जमानियां तिराहा,मुहम्मदाबाद बस स्टैंड, होम्यिोपैथिक कालेज,विशेश्वरगंज, ओवरब्रिज, ओपियम फैक्ट्री,आलमपट्टी,एमएएच इंटर कालेज चैराहा बक्सूपुर सहित शहर के विभिन्न इलाकों से जागृति यात्रा गुजरी,।

इस दौरान संजय राय “शेरपुरिया” ने फाउंडेशन के वालेंटियर के साथ लोगों को फाउंडेशन के आगामी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। जन जागृति रैली में फाउंडेशन की तरह से विशेष तौर पर निर्मित एलईडी वैन/डिस्प्ले वैन को भी शामिल किया गया था, जिसके माध्यम से लोगों को सेन्टर फ़ॉर एक्ससिलेन्स के आगामी गतिविधियों में बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?