रंजय पाण्डेय ने 96% अंक पाकर किया ब्लूमिंग बड्स टॉप

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 03, 2021
157

by : नवनीत मिश्र 

संत कबीर नगर :सीबीएसई, नई दिल्ली द्वारा घोषित १० वीं के परीक्षा परिणाम में जिला मुख्यालय स्थित ब्लूमिंग बड्स एकेडमी, खलीलाबाद के छात्र- छात्राओं ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का जलवा  दिखाते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन कर शत प्रतिशत सफलता अर्जित कर सभी को गौरवान्वित  किया है।

इस अवसर पर एकेडमी कि प्रबंध निदेशिका श्रीमती पुष्पा चतुर्वेदी, प्रधानाचार्य अजय भारद्वाज, डी.सी. पाण्डेय ने अपने सभी टापर छात्र-छात्राओं को फूल माला पहनाकर, तिलक लगा कर, मिठाई खिलाकर उनका उत्साह वर्धन करते हुए आशीष देते हुए सभी के उज्जवल भविष्य की कामना किया। मिली जानकारी के अनुसार ब्लूमिंग बड्स एकाडमी, मुख्य शाखा के छात्र रंजय पाण्डेय ने ९६ % अंक पाकर पहला स्थान प्राप्त किया। वही रानी भारती ने ९३.६% अंक पाकर दूसरे स्थान पर रही। इसी प्रकार विकास मणि त्रिपाठी ने ९३ %, दिव्यांशु मिश्रा ने ९२ .२ % व अनुश्री मिश्रा ने ९२.२% अंक प्राप्त कर टॉप फाइव स्थान बनाया। सभी को गौरवान्वित किया।

 मंगलवार को परिणाम घोषित होते ही ब्लूमिंग बड्स  के छात्रा-छात्राओं ने एक से बढ़ कर एक अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया और स्कूल पहुंचे सभी को बधाई देते हुए एकेडमी की प्रबंध निदेशिका श्रीमती पुष्पा चतुर्वेदी ने कहा कि इंटरमीडिएट में स्कूल के बच्चों जनपद टाप कर स्कूल व जनपद का जिस प्रकार नाम रौशन किया, उसी तरह हाईस्कूल में भी छात्र-छात्राओं ने अपने प्रतिभा का बखूबी जौहर दिखाते हुए सभी को गौरवान्वित किया है। जिसके लिए विद्यालय परिवार सभी छात्र-छात्राओं को बधाई देता है और उनके बेहतर उज्जवल भविष्य की कामना करता है।इस अवसर पर ब्लूमिंग बड्स एकेडमी के प्रधानाचार्य अजय भारद्धाज, प्रधानाचार्य डी. सी.पाण्डेय, राजेश पाण्डेय, राज्यश्री ओझा, नेहा रॉय, सलोनी यादव, सोनी मौर्या, सुजित कुमार, आलोक कुमार सहित सभी अध्यापक-अध्यापिकाएं उपस्थित रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?