आठवें दिन भी सरकारी अस्पतालों को सुधारने के की मांग को लेकर फरीद अहमद गाजी का जनसंपर्क

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 31, 2021
283


By.खान अहमद जावेद 
गाजीपुर : उत्तर प्रदेश के सरकारी अस्पतालो को सुधारने की मांग को लेकर कांग्रेस पीसीसी सदस्य एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के उपाध्यक्ष फरीद अहमद गाजी के नेतृत्व में पदयात्रा ८ वे दिन पथरा,करहिया,होते हुए सेवराई पहुंचा । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालो की बदहाली पर कहा कि बारा,भतौरा,गहमर करहिय,तथा भदौरा आदि जगहों पर सरकारी अस्पतालो की उपेक्षा चिन्ता जनक है ,जिला चिकित्साधिकारी, जिलाधिकारी स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी है कि इसका निरीक्षण कर इनकी दशा सही कराए आज्ञ जनों के हक पर डाका है वैक्सिनेशन के अन्य सुविधाएं बहाल करने की ज़रुरत है* तीसरी लहर की क्या तैयारी पूछ रही जनता बेचारी* उन्होंने कहा कि जबतक बीमार अस्पतालो का इलाज नहीं होगा मेरी यात्रा ज़ारी रहे गी भले मुझे गाजीपुर से गाजियाबाद जाना पड़े जिसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राकेश सिंह,बनशनरायन, पिंटू कुशवाहा,नसीम,पंकज, कुमार, जितेन्द्र, विरेन्द्र आदि मौजूद थे


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?