सरकारी अस्पतालों को सुधारे सरकार : पदयात्रा सातवें दिन भी जारी!!!

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 30, 2021
210

By : जावेद बिन अली

गाजीपुर : उत्तर प्रदेश के सरकारी अस्पतालों की क्या हालात है इसकी सुधार के लिए क्रांतिकारी समाजसेवी एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पीसीसी सदस्य फरीद अहमद गाजी का सरकारी अस्पतालो को सुधारे सरकार पदयात्रा ७ वें दिन जीवनरायनपुर में जारी रहाl

२४ जुलाई से आरम्भ सरकारी अस्पताल सुधार आन्दोलन पदयात्रा कुतुबपुर,बारा,मगरखाई,भतौरा खुर्द, दलपतपुर, हरकरनपुर,रोईनी कारोबीर, होता हुआ जीवनयापन पुर में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के उपाध्यक्ष फरीद अहमद गाजी ने लोगो से कहा कि सरकार अस्पतालो को सुधारे वरना आन्दोलन पदयात्रा जारी रहेगा l, इस अवसर पर अखिलेश कुमार,रोहित कुमार,रमन कुमार,आलोक रंजन,अंकित कुमार सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे l


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?