हकीम जहीर दवाखाने पर निशुल्क कोविड टीकाकरण शिविर का मंत्री गिरीश चंद यादव ने किया उद्घाटन

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 24, 2021
177

by;मो॰हारुन

जौनपुर: हकीम जहीर हैदर वेलफेयर सोसाइटी एवं शेख नूरुल हसन मेमोरियल सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में उर्दू बाजार मे हकीम जहीर के दवाखाने पर निशुल्क कोविड-१९ टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया आज टीकाकरण शिविर में १५० प्रथम डोज  वैक्सीन लगाई गई कार्यक्रम का आगाज तिलावते कलाम पाक से मौलाना सय्यद अली अब्बास ने किय कार्यक्रम की अध्यक्षता मौलाना सैयद सफदर हुसैन जैदी ने किया संचालन शेख नूरुल हसन मेमोरियल सोसायटी के प्रबंधक समाजसेवी अली मंजर डेजी ने किया ।

मुख्य अतिथि माननीय गिरीश चंद यादव जी आवास एवं शहरी नियोजन राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ने वैक्सीनेशन सेंटर का उद्घाटन फीता काटकर किया और वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण किया कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मौलाना  सफदर हुसैन जैदी ने कहा कि  बगैर किसी शक ,सुबहे के वैक्सीनेशन   सभी लोग लगवाएं।  शेर मस्जिद के पेश इमाम कारी जिया साहब ने कहा कि सभी लोगों को करोना से बचने के लिए टीका जरूर लगवाना चाहिए ।

कार्यक्रम के अंत में हकीम जहीर हैदर वेलफेयर सोसाइटी के प्रबंधक डॉक्टर अल्ताफ नोमानी ने सभी का शुक्रिया अदा किया और कहा कि प्रत्येक रविवार को १० बजे दिन से २ बजे दिन तक निशुल्क मरीज देखे जाएंगे एवं दवा वितरण की जाएगी।उक्त अवसर पर सर्वश्री अपर मुखय चिकित्सा अधिकारी डॉ, राजीव यादव, राजेश सिंह नेता, हुसैनी फोरम के अध्यक्ष सैयद मोहम्मद हसन,अनीस कुरैशी,साबिर कुरैशी,निसार अहमद,मो॰जावेद, अली औन,ए,एम,डेजी,डॉ॰ आनंद प्रकाश, इत्यादि लोग उपस्थित थे। 


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?