To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
गाजीपुर : स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रत्येक माह की २१ तारीख को मनाये जाने वाले खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन इस बार २२ जुलाई को शासन के निर्देश पर जनपद के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर किया गया | मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने में परिवार नियोजन सेवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इसी क्रम में खुशहाल परिवार दिवस मनाया जाता है, जिसमें दंपति को परिवार नियोजन के साधनों के बारे में जागरूक किया जाता है। प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ के के वर्मा ने बताया - इस सम्बन्ध में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन-उत्तर प्रदेश की मिशन निदेशक अपर्णा उपाध्याय ने पत्र जारी कर आवश्यक निर्देश दिये थे कि इस माह २१ जुलाई को बकरीद के उपलक्ष्य में अवकाश होने के कारण खुशहाल परिवार दिवस अगले कार्यदिवस यानि २२ जुलाई को सभी स्वास्थ्य इकाइयों पर आयोजित किया जाए।
इसी के तहत बुधवार को जनपद में चार नसबंदी कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें ५६ महिलाओं ने नसबंदी की सेवा प्राप्त की । इसके अलावा दिवस पर जिले भर में ५३८ महिलाओं ने अंतरा इंजेक्शन,२२४ आईयूसीडी,२३ पीपीआईयूसीडी को चुना और १३६२ छाया गोली,८१८ माला एन,५४०५ कंडोम निशुल्क वितरण किया गया।
डॉ वर्मा ने बताया कि खुशहाल परिवार दिवस पर जनपद के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर परिवार नियोजन के सभी साधन नि:शुल्क रूप से उपलब्ध कराए जाते हैं जिसका मुख्य उद्देश्य जनसंख्या को स्थिर करना है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा इस महीने जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा भी चलाया जा रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य नव दंपत्ति को परिवार को सीमित रखने के विभिन्न अस्थायी साधनों के बारे में बताया जा रहा है। इसके साथ ही अलग-अलग तारीखों में अलग-अलग स्वास्थ्य केंद्रों पर महिला व पुरुष नसबंदी कैंप का भी आयोजन किया जा रहा है। इच्छुक दंपत्ति इस कैंप में पहुंच कर इसका नि:शुल्क लाभ उठा सकते हैं।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers