काफी इंतेज़ार के बाद जिले को मिला कोरोना वैक्सीन की २२ हजार डोज,८७ सेंटर और १६१ मोबाइल टीमें कर रहीं हैं कार्य

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 21, 2021
212

 गाजीपुर  काफी इंतेज़ार के बाद जिले को बुधवार के दिन कोरोना वैक्सीन की २२ हजार डोज प्राप्त हुई। इसे विभिन्न टीकाकरण सेंटरों पर भेजा गया। हालांकि यह दो दिन भी टीकाकरण के लिए पर्याप्त नहीं है, फिर भी लोगों की बढ़ती मांग को देखते हुए कुछ राहत जरूर मिलेगी। जिले में प्रतिदिन २२ से २५ हजार डोज की मांग है लेकिन इसका आधी भी उपलब्ध नहीं हो पा रही है। कभी कोरोना वैक्सीन को देख मुंह फेरने वाले लोग अब उसे लगवाने के लिए घंटों लाइन में खड़े होकर इंतजार कर रहे हैं। इसके चलते सभी टीकाकरणकरण केंद्रों पर प्रतिदिन जबरदस्त भीड़ लग रही है। टीकाकरण के प्रति लोगों की जागरूकता देख स्वास्थ्य विभाग भी उत्साहित है।

 टीकाकरण के लिए सबसे अधिक भीड़ जिला अस्पताल में लग रही है। सुबह ही लोग यहां पहुंच जा रहे हैं। इसको देखते हुए यहां पर तीन-तीन बूथ बनाए गए हैं, ताकि लोगों को टीका लगवाने में आसानी हो। १८ से ४५ वर्ष तक के लोगों के लिए अलग और ४५  से ऊपर वाले लोगों के लिए अलग बूथ हैं। वहीं सेकेंड डोज के लिए भी अलग बूथ बनाया गया है। सभी बूथों पर जबरदस्त भीड़ लग जा रही है। काफी लंबी-लंबी लाइनें लग रही हैं। कोरोना टीकाकरण कराने में महिलाएं भी पीछे नहीं हैं। वह भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं। जिला अस्पताल व जिला महिला अस्पताल में महिलाओं की अलग लाइन लग रही है। टीका लगवाने के लिए वह भी लाइन में घंटों खड़े रहकर प्रतीक्षा करने में गुरेज नहीं कर रही हैं।

जिले में कोरोना टीका लगाने के लिए छोटे-बड़े कुल ८७  सेंटर चलाए जा रहे हैं। इसके अलावा १६१ मोबाइल टीमें बनाई गई हैं जो गांव-गांव कैंप कर लोगों को टीका लगा रही हैं। कुछ दिन पहले तक गांव-गांव जोर-शोर से यह अभियान चला, लेकिन अब वैक्सीन की कमी से धीमा पड़ गया है।इस सम्बंध में जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. उमेश कुमार ने बताया कि बुधवार को शासन से कोविड-१९  वैक्सीन की २२ हजार डोज मिली। इसे सभी सेंटरों पर भेजा गया है। जिले में प्रतिदिन 20 हजार से अधिक डोज की आवश्यकता है, लेकिन उपलब्ध नहीं हो पा रही है। टीकाकरण के प्रति लोगों की जागरूकता काफी बढ़ी है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?