आकाशीय बिजली ने ली किशोर की जान

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 20, 2021
199

by:मो ॰शौकत खां

गाजीपुर: जमानिया कोतवाली क्षेत्र के ताजपुर मांझा गांव में सोमवार की रात देर रात आकाशीय बिजली लगने से किशोर की मौके पर मौत हो गई। इससे परिवार में कोहराम मच गया। मंगलवार की सुबह पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी के अनुसार राजपुर मांझा निवासी शीतल उर्फ सुरेंद्र चौधरी का पुत्र मनीष चौधरी १६ सोमवार की रात करीब नौ बजे बारिश और बिजली कड़कने के दौरान पानी पीने के लिए घर से जैसे ही बाहर निकला, आकाशीय बिजली की जद में आ गया। इससे अचेत होकर जमीन पर गिर पड़ा। यह देख परिजन आनन-फानन में उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डा. रुद्रकांत सिंह ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर मंगलवार को नायब तहसीलदार चन्द्रशेखर, कानूनगो अशोक, हल्का लेखपाल भोला ने मौका मुआयना किया और रिपोर्ट तहसील प्रसाशन को सौंपी। इस संबंध में कोतवाल रविंद्र भूषण मौर्य ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?