ईद-उल-जुहा (बकरीद )एवं गुरुपूर्णिमा के धार्मिक पर्व पर कोरोना पीड़ितों को राशन का वितरण

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 20, 2021
189

कांवड़ यात्रा एवं बकरीद की नमाज सामूहिक पर प्रतिबंध. क्षेत्राधिकारी रविंद्र कुमार वर्मा


By : खान अहमद जावेद

उत्तर प्रदेश जनपद गाजीपुर। आज दिनांक २० जुलाई को कोरोना महामारी से प्रभावित ,प्रवासी मजदूर, विधवा ,विकलांग एवं अति गरीब महिलाओं एवं पुरुषों को पूर्वांचल ग्रामीण विकास एवं प्रशिक्षण संस्थान एवं अली अहमद एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी द्वारा सहयोगी संस्था PRAXIS दिल्ली के सहयोग से महमूदाबाद तहसील अंतर्गत ग्राम मुरकी खुर्द में शम्स मॉडल स्कूल एवं भांवरकोल खंड विकास अंतर्गत ग्राम रवैसङा मैं स्थित पूर्वांचल दलित बालिका स्कूल के प्रांगण में कुल १०० परिवार में राशन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

जिसमें मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद रविंद्र कुमार वर्मा के द्वारा राशन वितरण किया गया । इस किट में १५ किलो चावल,१० किलो आटा, दाल दो किलो,सरसों तेल,चीनी ,चाय पत्ती,मसाला, नमक,अदरक,बिस्किट,सनराइजर्स एवं साबुन का पैकेट वितरण किया गया।

इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी रविंद्र कुमार वर्मा ने कहा कि इस महामारी के कारण आर्थिक तंगी हो रहे परिवारों को एक बहुत बड़ी राहत है ।भोजन संकट से परिवारों को मिटाने का एक बड़ा प्रयास है।उन्होंने यह भी कहां की कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है l राज्य सरकार द्वारा कांवड़ यात्रा स्थगित रखने एवं बकरीद के अवसर पर ईदगाह में नमाज ना पढ़ने का शासन द्वारा निर्णय लिया गया हैl सावन के माह में शिव अर्चना एवं बकरीद पर नमाज कोविड-19 के प्रकोप को देखते हुए गत वर्ष की भांति ही संपादित की जाएगी l 

उन्होंने यह भी कहा कि बड़े जानवरों की कुर्बानी नहीं होगी और प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी भी मना है lकुर्बानी के पश्चात अपशिष्ट पदार्थों का निस्तारण सावधानीपूर्वक गड्ढा खोदकर किया जाए lशिरनी बांटते समय मीट को खुला हुआ ना ले जाएं lआपसी सौहार्द के वातावरण में कोविड-१९ के निर्देशों का पालन करते हुए त्योहार मनाए तथा सभी को सावन माह एवम बकरीद की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए अपनी बात समाप्त क्याl 


इस अवसर पर शम्स मॉडल स्कूल की प्रिंसिपल राजदा खातून ने कहा कि सभी समुदाय के पवित्र धार्मिक पर्व के अवसर ,इस महामारी में यह सहयोग कितना आपकी मदद कर पाएगा ।लेकिन संस्थान द्वारा यह प्रयास आपकी दुआओं की बदौलत हो पाया है। जिसकी हमें हमेशा जरूरत है ।इस अवसर पर पूर्वांचल ग्रामीण विकास एवं प्रशिक्षण संस्थान के सचिव कपिल देव केसरी ने कहां की संस्थान हमेशा हाशिए के समाज मजलूम लोगों के साथ खड़ा रहने के लिए वचनबद्ध है ।आगे भी प्रवासी मजदूर विधवा विकलांग एवं गरीब परिवारों को उनकी आजीविका के लिए प्रयास किया जाएगा ।विश्वास है कि इस राहत कार्य से समाज की ओर से आशीर्वाद मिलता रहेगा । मोहम्मदाबाद शहरी क्षेत्र के जफर पूरा, भाटी मोहल्ला, दाउदपुर ,मुर्की खुर्द , मुर्की बुजुर्ग, दाउदपुर ,भावरकोल क्षेत्र के सुखडेरा ,रवेसड़ा,मिर्जाबाद ,मनिया,किशनपुरा ग्रामीण के लोग यहां उपस्थित थे ।इस इस कार्यक्रम में अमित राज अदनान रजा ,रवि कुमार ,अब्दुल जब्बार ,फलाक खान, शाहीन बानो,आफरीन बेगम,अरमान खान,जितेंद्र राम ,तूफानी राम,रामविलास चंद्रिका मुख्य रूप से उपस्थित थे । मोहम्मदाबाद कार्यक्रम की अध्यक्षता राजदा खातून व भांवरकोल में गुलाब राम तथा संचालन नाजिम रजा ने किया l


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?