टीकाकरण धीमी गति से चलने से शिविर में टीका लेने आए लोगों की लगी लंबी कतार

By: Izhar
Jul 20, 2021
141

गाजीपुर: सेवराई  तहसील के भदौरा पी एच सी पर सोमवार को कोविड का टीकाकरण किया जा रहा था शिविर में टीका लेने आए लोगों की लंबी कतार लग गई थी। अधिक भीड़ होने और स्वास्थ्यकर्मियों की संख्या कम रहने से टीकाकरण धीमी गति से चल रहा था। कतार में खड़े लोगों को अपनी बारी का लंबा इंतजार करना पड़ा। कड़ी धूप में टीकाकरण के लिए आई महिला कमलावती देवी पत्नी रामनारायण निवासी खजूरी मूर्छित होकर गिर पड़ी। वहा मौजूद लोगों एवं परिजनो द्वारा उसको छाया में ले जाकर लिटाया गया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग का कोई भी कर्मचारी उसकी सुध लेने नही आया।

परिजनों के द्वारा महिला को पानी का छींटा लगाकर होश में लाया गया।टीकाकरण में सामाजिक दूरी और कोरोना प्रोटोकॉल की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही थी। इस दौरान लोगो को लाइन में लगाने के लिए पुलिस भी असहाय बन बैठी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा वैक्सिनेसन सेंटर पर टीकाकरण के दौरान घोर अनियमितता देखने को मिल रही है। सेंटर में शाम तक करीब ७०० लोगों का टीकाकरण किया गया। बेहोश महिला के बाबत जब चिकित्सक हारून से पूछा गया तो उन्होंने इस मामले के बारे में अनभिज्ञता जाहिर की


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?