आठवीं बार कोविड-19 टीकाकरण कैंप 100%परसेंट लगा

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 19, 2021
175


By.खान अहमद जावेद

 गाजीपुर : कोविड- १९ से देश को सुरक्षित रखने के लिए डॉक्टर शिवपूजन राय समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद के अधीक्षक डॉ आशीष राय एवं संजीव कुमार बीपी एम के सहयोग से जनपद गाजीपुर के मोहम्मदाबाद तहसील अंतर्गत ग्राम मुरकी खुर्द में अली अहमद एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी द्वारा शम्स मॉडल स्कूल के प्रांगण में आठवीं बार कोविड-१९ टीकाकरण कैम का आयोजन १९ जुलाई आयोजित किया गया जिसमें लक्ष्य १०० परसेंट टीकाकरण किया गयाl इस अवसर पर आशा संगिनी आफरीन बेगम ने ग्रामीण महिलाओं को संबोधन करते हुए कहां के गांव की महिलाओं में गलत अफवाहें फैलाकर कोरोना टीका से भय पैदा कर दिया गया था अब रास्ता लोगों में से डर निकल रहा है हमारे क्षेत्र में शम्स मॉडल स्कूल का सराहनीय कदम है क्योंकि इस विद्यालय के प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य का संपर्क क्षेत्र के २० गांव में वहां जा जाकर खुद टीका लगाते हुए एवं जांच कराते हुए की फोटो दिखा कर औरतों में से डर को दूर किया गया है और मस्जिद से हमेशा टीका के संबंध में एलान करने से भी काफी प्रभाव पड़ा है इस अवसर पर आईवी कई गांव की महिलाओं ने इस बात को कबूल किया कि गांव में हमें भयभीत कर दिया गया था ।

लेकिन अब हमारे अंदर से डर खत्म हो गया हैl और इसमें हारे और जीते हुए प्रधानों का भी बड़ा रोल था वह खुद बढ़कर आगे टीका नहीं लगाया पहले हम गरीबों को पहले टीका लगाना चाहते थे इस अवसर पर इस अवसर पर अजय सिंह फार्मेसिस्ट न्याय स्वास्थ्य केंद्र बालापुर, सुरेंद्र सिंह कुशवाहा,रामचरण यादव, पंकज गुप्ता,आंगनबाड़ी कार्यकर्ती पूनम देवी ,आशा कार्यकर्ती मनोरमा कुशवाहा के साथ-साथ अदनान रजा,अरमान खान,नाजिम रजा,सारा जावेद इस राष्ट्रीय कार्य में इनका सहयोग सराहनीय रहाl यहां की व्यवस्था को सभी कर्मचारियों से लेकर टीका लगाने वाले लोग भी काफी तारीफ कर रहे थे lआम नागरिकों द्वारा डॉ आशीष राय एवं संजीव कुमार की इस सहयोग के लिए आभार प्रकट कर रहे थे। 


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?