सिकरारा के बांकी गांव पहुँचकर राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने मृतकों के परिजनों को बधाया ढांढस

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 17, 2021
355


by: शिवप्रसाद अग्रहरि

जौनपुर: राज्य सभा सांसद सीमा द्विवेद्वी शनिवार को क्षेत्र के बांकी गांव पहुँचकर सड़क दुर्घटना में मृतकों के परिजनों से मिलकर ढांढस बधाया, हरसम्भव सहयोग करने का भरोसा दिलाया। बता दें कि बांकी गांव के डॉ ज्ञानप्रकाश सिंह के भतीजे गौरव की बारात चंदौली जिले में गई थी। मंगलवार को वापस लौटते समय बारात की एक कार जलालपुर के समीप सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ गईं थी, जिससे कार में सवार 5 लोगो की मौके पर मौत हो गई थी। जबकि एक गम्भीर रूप से घायल हो गया था, जिसका वाराणसी के ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है। मृतकों में तीन लोग बाँकी गांव के और 2 मुंगरा बादशाहपुर के सरायडींगुर के रिश्तेदार के लड़के थे।

सांसद सीमा मृतक बृजेश सिंह नन्हकऊ के भाई पूर्व प्रधान सत्य प्रकाश सिंह बड़कऊ व दुष्यंत सिंह तथा मृतक शास्वत उर्फ छोटू के पिता सुनील सिंह व सुशील सिंह और हादसे में मृत उपरेहित हौसिला मिश्र के बृद्धपिता  त्रिवेणी मिश्र व बेटे विवेक मिश्र से मिलकर  ढांढस बंधाते हुए दुःख की घड़ी में परिजनों को धैर्य रखने  व मृतात्माओं की शांति के लिये ईश्वर से कामना की।उनके साथ उनके बड़े भाई व भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुधाकर उपाध्याय, जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह,जिला महामंत्री सुशील मिश्र,जिला कार्यसमिति सदस्य भूपेंद्र सिंह,डीसीएफ चेयरमैन धनंजय सिंह,मंडल अध्यक्षअजय मिश्र,जितेंद्र उपाध्याय,विपुल सिंह,सुनील सिंह,संजय गिरी,शुभम मिश्र आदि रहे


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?