बैंक ऑफ इंडिया ने जुलाई महीने को किसान महा के रूप में मनाया

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 17, 2021
195


By.खान अहमद जावेद 

उत्तर प्रदेश जनपद गाजीपुर : बैंक के माध्यम से समाज की गरीबी को दूर किया जा सकता है लेकिन बैंक द्वारा कर्ज की इतने कायदे और कानून होते हैं lजिससे आम नागरिक भागता हैl विगत कल बैंक आफ इंडिया दाउदपुर के शाखा प्रबंधक कमलेश गोपाल मीणा जी बैंक परिसर में जुलाई महीने को किसान माह के रूप में मनाते हुए आंचलिक कार्यालय के निर्देशानुसार आज किसान सभा का आयोजन किया जिसमें बैंक की स्कीम स्टार किसान सहायता लोन के १५ किसानों को , किसान क्रेडिट कार्ड के ७ किसानों को स्वीकृति पत्र जारी किया और किसानों को बैंक की अनेक योजनाओं के बारे में बताया,मीणा जी ने यह कहा की आज किसानों की हर आयश्यकता के लिए बैंक में लोन देने की योजना है जिसमे किसान वाहन, डेयरी , ट्रैक्टर लोन,मॉर्टगेज लोन,बच्चो की शिक्षा हेतु शिक्षा ऋण आदि , अत किसान भाइयों से निवेदन है की बिचौलियों से दूर रहकर किसी भी तरह के ऋण के लिए सीधे शाखा प्रबंधक से मिले,बिचौलिए भ्रमित कर देते है अत निष्कोषच आप शाखा में सीधे मिले आपकी पूरी मदद की जाएगी , लगभग २५ से ३० किसानों ने सभा में मौजूद रहे शाखा प्रबंधक द्वारा खुद संपर्क स्थापित करने के एलान से किसानों में उत्साह घर गया है और कुछ उम्मीद की किरण नजर आ रही हैl


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?