एक देश में संविदा कर्मचारियों के साथ भेदभाव क्यों? संविदा कर्मचारियों ने काला फीता बांधकर किया अपने कर्तव्य का निर्वहन

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 15, 2021
277


by : जावेद अहमद खान 

 गाजीपुर : विगत कुछ वर्षों से भारत में लगता है lकुछ ही लोग मनुष्य हैंl दूसरे तमाम लोग मनुष्य नहीं है lतभी तो सबके लिए अलग कानून अलग व्यवस्था है। इस व्यवस्था के विरोध में आवाज ना उठे विगत कुछ वर्षों से राष्ट्रीय न्यूज़ चैनलों पर हिंदू मुसलमान चीन पाकिस्तान से अतिरिक्त हटकर भारत की समस्याओं की तरफ ध्यान आकर्षित नहीं कराया जाता है । सरकार के पक्ष में खड़ा होना ही उनका अब सिर्फ काम रह गया हैl अगर ऐसा नहीं है क्यों नहीं इन संविदा कर्मचारियों के समस्या पर सरकार के समक्ष बातें रखी जा रही हैं। 

गाजीपुर,संविदा कर्मचारी एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष के आवाहन पर गुरुवार को पूरे प्रदेश में काला फीता बाध कर के काम किया जा रहा है। उसी के क्रम में जनपद गाजीपुर में सीएमओ ऑफिस में जिलाध्यक्ष राघवेंद्र शेखर सिंह के अध्यक्षता में कर्मियों ने फीता बांधकर अपना विरोध प्रदर्शन किया। यह कार्यक्रम पूरे जनपद के सभी सीएचसी पीएचसी पर सभी एनएचएम कर्मियों एवं आउटसोर्सिंग के कर्मचारियों द्वारा काला फीता बांधकर कार्य किया जा रहा है।


इस दौरान उन्होंने अपनी सरकार से कुछ माँग की गई है। उसमे स्थानांतरण नीति को बहाल किया जाए संविदा कर्मचारियों के लिए समान वेतन समान कार्य को लागू किया जाएl जिससे वेतन विसंगति खत्म हो सके (समान वेतन समान कार्य ) आउटसोर्सिंग को हटा कर NHM में समायोजित किया जाये। साथ ही २५%कोरोना प्रोत्साहन राशि सभी NHM कर्मीयो को दिया जाए। इस मौके पर प्रभु नाथ,अनिल कुमार, अशोक कुमार ,मोहम्मद अजहर खान,अनिल कुमार शर्मा, राधेश्याम यादव,सोमारू,राजेश कुमार,सुनील कुमार,अरुण कुमार सिंह,हिमांशु सिंह,मिथिलेश कुमार प्रजापति,अशोक कुमार आदि संविदा कर्मी मुख्य रूप से प्रतिभागी किए।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?