भदौरा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन ठहराव को लेकर युवाओ ने भरी हुंकार

By: Izhar
Jul 13, 2021
394

सेवराई: भदौरा रेलवे स्टेशन पर में रेल ठहराव ना होने के कारण लोगों को आवागमन करने में काफी दिक्कतें का सामना करना पड़ रहा है। युवाओं ने ट्रेन ठहराव को लेकर अपनी मांग तेज कर दी है। सेवराई तहसील क्षेत्र के गोड़सरा गांव निवासी युवा नेता शाहिर खान ने बताया कि कोरोना का हाल से भदौरा रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया लेकिन लॉकडाउन खुलने के बावजूद ट्रेन ठहराव सुनिश्चित ना होने के कारण लोगों को आज भी असुविधा हो रही है। भदौरा बाजार निवासी युवा व्यवसाई आशीष गुप्ता ने बताया कि ट्रेन ठहराव ना होने के कारण मजबूरी बस हमें निजी साधन से वाराणसी जाना आना होता है। जिसमें समय के साथ-साथ जेब पर ज्यादा असर पड़ता है। लोगों ने रेल अधिकारियों एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए भदौरा रेलवे स्टेशन पर पूर्व की भांति ट्रेनों के ठहराव करने की मांग की है।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?