To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
एटा :भाजपा सरकार नित नये कानून बनाकर अपनी पीठ थपथपा रही है अगर यह कहा जाये कि भाजपा पूर्ण बहुमत का जम कर लाभ लेरही है तो कोई अतिश्रोक्ति नही होगी । अगर एसा ही चलता रहा तो आने बाले चुनाब मै भाजपा को गर्त मै जाने से कोई नही रोक सकता ।
आप को याद होगा जब इमर्जेन्सी लगी थी उस समय भी काँग्रश ने नसबन्दी कडाई से लागू कि उस समय जंनसंघ हुआ करती थी तब जयप्रकाश नारायन ने सभी पार्टीयो को एक कर के जनता पार्टी बनाई फिर चुनाब हुआ उसम़ै काँग्रेश को बहुत करारी हार का मुह देखना पडा जिस की काँग्रेश को उम्मीद भी नही थी जनता पार्टी कागठनहो गया ओर सरकार भी बन गयी लेकिन एक कहाबत है साझे कि हढिया चोराहे पर फूटती है बही हुआ जंनसंघ को कुछ अच्छी जगाह नही मिली या मन माफिक काम नही हुये तो पार्टी मै बिघटन पड गया । जनसंघ अलग हुयी ओर फिर नयी पार्टी बनी भाजपा जो आज सत्ता मै काबिज है । अब भी चुनाब है । उ.प्र.मै ऊँट किस करबट बैठेगा यह तो अभी नही कहा जा सकता। लेकिन भाजपा इस कानून को अपनी जीत का नया फार्मूला मान कर खुशी जाहिर कर रही है बास्तब मै यही इस के गले की फाँस बनकर उबरेगा ।दो बच्चो बालो कै सुबिधायै दी जायैगी जिन पर दोसे ज्यादा है उन को सुबिधा नही मिलेगी तो जिन पर दो से अधिक बच्चे है उन को वोट डालने के लिये ही छोडा है अब लोग आ पस मै कहते सुने जा रहे है कि बोट भी मत लो ओर भारत की नागरिकता भी समाप्त करो केवल वोट के लिये ही बक्सा गया है उस से भी बंचित करो इसी प्रकार के तमाम अपसाद अब उभर कर सामने आयेगे।
"काँग्रश ने भी अभियान चला या था हम दो हमारे दो"खैर बीजेपी के लिये यह कानून जीत कम ओर हार ज्याद दिलायेगा यह अब आने बाला बिधान सभा चुनाव ही बतायेगा ।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers