जिले का सर्वांगीण विकास पहली प्राथमिकता, साथियों को मिलेगा उचित सम्मान :सपना सिंह

By: Md Shaukat
Jul 12, 2021
232

ग़ाज़ीपुर : बीजेपी उम्मीदवार सपना सिंह ने जनपद की प्रथम नागरिक के रूप में सोमवार को गाजीपुर जिला पंचायत अध्यक्ष पद की शपथ ली।जनपद में बीजेपी को पहली बार जिला पंचायत की सीट परचम लहराने का अवसर मिला है। इस सीट पर पिछले २५ वर्षों से लगातार सपा का कब्जा था परन्तु इस बार बीजेपी की सपना सिंह ने ६७ में से ४७ मत प्राप्त कर जीत हासिल किया है।सपना सिंह बीजेपी एमएलसी विशाल सिंह चंचल के साले की पत्नी हैं और विशाल सिंह चंचल ने इस चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी।बीजेपी के विरोध में सपा की प्रत्याशी कुसुमलता थीं, जिन्हें मात्र २० मतों से संतोष करना पड़ा था।जिला पंचायत सभागार में आज जिलाधिकारी एम पी सिंह ने सपना सिंह को शपथ दिलायी।जिला पंचायत अध्यक्ष के साथ ही ६६ जिला पंचायत सदस्यों ने भी आज शपथ ग्रहण किया।नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने शपथ ग्रहण के पश्चात कहा कि जिले का समुचित विकास हो साथ ही सभी साथियों को उचित सम्मान मिले मेरी यही प्राथमिकता होगी।शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर बलिया से बीजेपी सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त उपस्थित थे।

अन्य गणमान्य लोगों में एमएलसी विशाल सिंह चंचल, नगरपालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल,पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष विनोद अग्रवाल,बीजेपी जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह समेत बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।


Md Shaukat

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?