गांव मैं कोविड-19 का टीका लगाने के लिए जागरूकता पहुंची

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 10, 2021
293


 गाजीपुर : कोविड-१९ द्वारा महामारी को रोकने के लिए विश्व स्तर पर टीकाकरण का अभियान चलाया गया है lभारत मे कमी काफी है । उसी क्रम में जनपद मुख्यालय से लगभग ३० किलोमीटर दूर मोहम्मदाबाद तहसील अंतर्गत ग्राम मुरकी खुर्द में अली अहमद एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा शम्स मॉडल स्कूल के प्रांगण में मोहम्दाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर आशीष कुमार राय और संजीव कुमार ब्लॉक बीएमपी के सहयोग से कोविड-१९ का ५० लोगों का टीका लगाने के लिए आज जब सुबह ११ बजे स्वास्थ्य विभाग की टीम को गांव के लोगों की जागरूकता देखकर काफी हैरान हो गए । 


इस अवसर पर मुख्य रूप से पहुंचे गांव सभा प्रधान सेक्रेटरी प्रतिनिधि बृजेश मौर्य ,आशा संगिनी आफरीन बेगम ,आंगनबाड़ी पूनम देवी ,प्रिंसिपल राजदा खातून, अरमान खान. नाजिम रजा .ललिता यादव .सारा जावेद , अदनान रजा ,संयोजक जयप्रकाश प्रजापति मुख्य रूप से उपस्थित थे l स्वास्थ्य विभाग से आए हुए नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करमचंदपुर के फार्मेसिस्ट कबीर अहमद ने ५० लोगों को वैक्सीन लगायाl


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?