चोरों द्वारा घर के अंदर घुसकर की गई, चोरी तोड़ा गया बॉक्स और अटैची।

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 10, 2021
262

बीकापुर:कोतवाली क्षेत्र के नुवावा बैदरा रतनपुर तेंदुआ गांव में गांव निवासी किस्मता पत्नी जगदीश के घर बीती गुरुवार के रात  अज्ञात चोरों ने छत के रास्ते से घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। छत के रास्ते घर में घुसे चोर जेवर सहित नगदी लेकर चंपत हो गए। और घर में सो रहे परिजनों को खबर नहीं हो सकी। अज्ञात चोर घर के अंदर बॉक्स तोड़कर २ हजार रुपए नगद, सोने की झुमकी, मंगलसूत्र, पायल आदि सोने चांदी के जेवरात बटोर ले गए। सुबह चोरी की जानकारी होने के बाद पीड़ित द्वारा पीआरबी पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पीआरबी पुलिस ने घटना की छानबीन किया। पीड़ित द्वारा अज्ञात चोरों के विरुद्ध कोतवाली में ऑनलाइन तहरीर भेज कर कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?