महिला से बदसलूकी मामले में पर सीओ सहित 2 पुलिस अफसर सस्पेंड

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 10, 2021
310


लखनऊ : उत्तर प्रदेश ब्लॉक प्रमुख चुनाव में हिंसा पर सीएम योगी आदित्यनाथ सख्त हो गए हैं. लखीमपुर खीरी में महिला प्रस्तावक के साथ बदसलूकी के मामले में कार्रवाई का आदेश हुआ है। सीएम योगी ने क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारी को सस्पेंड करने का निर्देश दिया है. पुलिस का दावा है कि महिला से बदसलूकी करने वाला युवक निर्दलीय प्रत्याशी का समर्थक है। स्थानीय पुलिस गहनता से जांच पड़ताल कर रही है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. एक आरोपी की गिरफ्तारी भी हुई है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पुलिस बल अतिरिक्त सतर्कता और संवेदनशीलता के साथ मुस्तैद रहे असलहा आदि का प्रदर्शन करने वालों के हथियार जब्त कर यथावश्यक कार्रवाई की जाए। लखीमपुर मामले में सीओ और एसओ को मुख्यमंत्री ने सस्पेंड किया. मौके पर मौजूद लापरवाही बरतने वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दियें।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?