नवी मुंबई में सात साल बच्ची के साथ पड़ोसी ने किया बलात्कार

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 09, 2021
417

By सुरेन्द्र सरोज


नवी मुंबई। वाशी के रहने वाली ७ वर्षीय बच्ची के साथ बलात्कार की घटना सामने आई है पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति ने ही इस घटना को अंजाम दिया।  बच्ची के ऑनलाईन पढ़ाई के लिए मोबाइल दिलाने के बहाने आरोपी पीड़ित कि मां को बाहर ले गया। उसके बाद वापस घर आकर बच्ची के साथ गलत हरकत कि। इस संदर्भ में वाशी पुलिस थाना में आरोपी के खिलाफ केसदर्ज किया गया। पीड़ित बच्ची दूसरी कक्षा की विद्यार्थी है। जो वाशी सेक्टर ९ में रहने वाली बताई जा रही है। घर के हालत ठीक नहीं होने के कारण उसके पास ऑनलाईन पढ़ाई के लिए स्मार्ट फोन नहीं था।

इसलिए पीड़ीत की मां ने पड़ोसी से मदद मांगी थी उसके बाद पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति ने उस महिला को मोबाईल दुकान में ले गया। और लोनपर देने का वादा किया  उसके बाद आरोपी मोबाईल दुकान से लेकर चेक करने के बहाने फिर घर पर आया उसके बाद आरोपी ने अपने ही बच्ची को घर से निकाल कर। पड़ोसी बच्ची पर लैंगिक अत्याचार किया। बाद में मोबाईल लेकर फिर दुकान पर गया। और सभी के साथ वापस घर आया घटना के बाद पीड़िता की मां घर आने के बाद बच्ची ने अपने पर हुए घटना कि जानकारी दी।

लेकिन इस घटना से डरा हुआ परिवार ने शिकायत ना करने का मन बना लिया। लेकिन उस दर्द नाक घटना के बाद पीड़ित बच्ची को तकलीफ़ होने के बाद परिवार ने मंगलवार ७ जूलाई, को घटना की जानकारी वाशी पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराया। इस घटना को गंभीरता से लेते हुए। पुलिस उपायुक्त सुरेश मेंगडे,सहायक पुलिस आयुक्त विनायक वस्त,के सूचना के बाद वाशी पुलिस थाना के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रमेश चव्हाण ने तुंरत शिकायत दर्ज कर आरोपी अर्जुन इचक को हिरासत में लिया। जहां आरोपी को वाशी कोर्ट में हाजिर किया गया। कोर्ट ने आरोपी अर्जुन को १४ जूलाई तक पुलिस कस्टडी में भेजा गया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?