बीजेपी अध्यक्ष पद के उम्मीदवार के पक्ष में मतदान की बात निराधार, पार्टी को बदनाम करने की साजिश-अफजाल आलम

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 09, 2021
340

by: शौकत खाँ

बार:ग़ाज़ीपुर जिले की जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव के दिन एक पार्टी के दो जिला पंचायत सदस्यों की काफी चर्चा रही कि उन्होंने ने अध्यक्ष पद के बीजेपी उम्मीदवार सपना सिंह के पक्ष में मतदान किया है।यह ख़बर उस दिन चैनलों और पोर्टल पर खूब चर्चा में रही। लेकिन जिन दो सदस्यों पर यह आरोप है वह इस आरोप को सिरे से खारिज़ कर रहे है। बात हो रही है एआईएमआईएम के भदौरा प्रथम के सदस्य रुखसाना खातून और चतुर्थ की अकबरी खातून का। खबरें आज भी की टीम ने जब इस आरोप की पुष्टि के लिए अकबरी खातून के प्रतिनिधि अफजाल आलम से उनके आवास पर सम्पर्क किया तो उन्होंने बताया कि यह आरोप निराधार है और एआईएमआईएम के सदस्यों को बदनाम करने की साजिश। हमने अपने पार्टी के गाइड लाइन के मुताबिक मतदान किया है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?