दिलदारनगर पुलिस द्वारा जिलाबदर अपराधी को गिरफ्तार

By: Izhar
Jul 06, 2021
252

दिलदारनगर : स्थानीय थाना दिलदारनगर पुलिस द्वारा जिलाबदर अपराधी को गिरफ्तार  किया हैं। पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली की एक व्यक्ति ग्राम उसिया का जिसका नाम सद्दाम खाँ पुत्र इब्राहिम खाँ निवासी ग्राम उसिया थाना दिलदारनगर,जनपद गाजीपुर का है। जो की एक शातिर किस्म का अपराधी है तथा जिला बदर भी किया जा चुका है । जो अपने आप की मौजूदगी को जनपद मे ही अपने गाँव उसिया मे भी छिपकर रह रहा है। तथा अभी अपने घर के दरवाजे  पर बैठा है।  जल्दी किया जाए तो मौके पर पकड़ा जा सकता है ।पुलिस ने बीना  समय गवायें ग्राम उसिया उसके घर पहुचकर पूछताछ किया गया तो वह तुरन्त ही उठकर घर के अन्दर भागने का प्रयास किया । जिसको  मौके पर ही पकड़ लिया गया।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?