किसान परेशान ,नाहर जाम ,समाजसेवी ने कराई नाहर की सफाई

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 06, 2021
333


By. खान अहमद जावेद 

 गाजीपुर : जनपद गाजीपुर अंतर्गत सेवराई तहसील मैं दिलदारनगर से ताजपुर कुर्रा, चित्रकोनी के लिए नहर जाती है !लेकिन भ्रष्टाचार ने नहर की सफाई नहीं किया! किसान परेशान, लेकिन जब ताजपुर कुर्रा के समाजसेवी हुमेर खान पुत्र शाहनवाज खान को जानकारी मिलने पर जब सरकारी प्रयास के बावजूद नहर की सफाई नहीं होने पर उन्होंने खुद बेड़ा उठाया और विगत 5 जुलाई को २ किलोमीटर की नहर जेसीबी मशीन लगाकर सफाई कराई इस अवसर पर मुख्य रूप से शाहनवाज खान भीम पासवान हूंमेर नेता सुपन हाफिज इरफान बिकाऊ रुबेल ,सरताज महताब कामरान बाबर ,आदिल मुख्य रूप से उपस्थित थे । इस नहर खुदाई की चर्चा दिलदारनगर के बाजार में गूंज रही हैl


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?