संतपति स्वामी शिवनारायण मत पंथ विश्वधाम मैं कोर्टअग्यारी कार्यक्रम का आयोजन

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 05, 2021
465


By.जावेद बिन अली

बलिया रसड़ा : संतपति स्वामी शिवनारायण मत पंथ विश्वधाम चंद्रवार ,रसड़ा जनपद बलिया उत्तर प्रदेश में स्वामी शिवनारायण पंथ सेवा ट्रस्ट द्वारा आदिधाम चंद्रबार रसड़ा मैं पथ के नियम नियमावली के अनुसार वर्तमान समय में हो रहे वाद-विवाद ,शिकायत आरोप-प्रत्यारोप का निवारण के पंथ के अनुसार कोर्ट अग्यारी कार्यक्रम का आयोजन करने की व्यवस्था है । इसी व्यवस्था के अनुसार ४ जुलाई २०२१ को समय ११ दिन में विश्व महंत की स्मृति हॉल में कोर्ट अग्यारी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 


कार्यक्रम के संयोजक बाबा कपिल देव केसरी जी ने कार्यक्रम का विस्तार से जानकारी प्रस्तुत करते हुए कहा कि वर्तमान समय में शिकवा शिकायत आरोप-प्रत्यारोप का जो माहौल चल रहा है lइसको समाप्त करके विश्व महंत की स्मृति में आयोजित १५ -१६ दिसंबर २०२१ के वार्षिक उत्सव व भंडारा समारोह के लिए अपने दिल से तमाम शिकवा शिकायत को समाप्त करके किया जाएl जिस पर आम लोगों की सहमति बनी ।

जिन लोगों द्वारा बाबा कपिल देव केसरी के ऊपर आरोप लगाए थे ।वह उपस्थित नहीं हुए और ना ही किसी तरह से साक्ष नहीं प्रस्तुत किया। इसलिए बाबा कपिल देव जी के खिलाफ लगाए गए आरोप पर गवाही नहीं करने पर उनको दोषमुक्त करके बरी किया गया ।


इस कार्यक्रम में उपस्थित संत अमरजीत , बाबा पारसनाथ ,बाबा राम दयाल जोशी, बाबा बलवंत दास ,बाबा श्याम सुंदर दास बाबा केदार दास ,बाबा प्रभु कोतवाल, बाबा चमन दास दिल्ली ,बाबा बलवंत दास बाबा कपिल देव केसरी ने संत के गद्दी को साक्षी रखकर विस्तार से जानकारी प्रस्तुत किया और पथ की गद्दी को साक्षी मारकर १५ और १६ दिसंबर के कार्यक्रम के लिए जी जान से लग जाने का संकल्प लिया ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?