राजकीय यूनानी चिकित्सालय मछटी गाजीपुर के फार्मासिस्ट साजिद उमर का विदाई समारोह

By: Khabre Aaj Bhi
Jun 30, 2021
191


By. जावेद बिन अली

 गाजीपुर :  मोहम्दाबाद तहसील के भावर कोल ब्लॉक अंतर्गत ग्रामसभा रानीपुर में स्थित राजकीय यूनानी चिकित्सालय मछटी के फार्मासिस्ट साजिद उमर के रिटायरमेंट पर गांव मछटी, महेशपुर, रानीपुर ,फखनपुरा के निवासियों द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया lइस अवसर पर फार्मासिस्ट साजिद उमर ने गांव से रिश्ते को उजागर करते हुए कहा कि कभी महसूस नहीं हुआ कि हम दूर हैंl मुझे गम हैl क्षेत्र के लोगों के लिए जो करना चाहिए था सुविधा नहीं होने की वजह से नहीं कर पायाl मैं उम्मीद करता हूंl lइस कमी को हम से चार्ज लेने वाले अरशद अंसारी युवा फार्मासिस्ट जरूर करेंगेl गांव के लोगों को जब भी जरूरत पड़ेगी संपर्क स्थापित करने पर उन्हें जरूर सहयोग देने का प्रयास करूंगा l


इस अवसर पर रानीपुर महेशपुर एवं पखनपुरा गांव के लोगों की तरफ से मास्टर नसीम अहमद, मास्टर इम्तियाज अहमद एवं ग्राम सभा प्रधान मछटी प्रतिनिधि संजय कुमार भारती द्वारा अहकम गाजीपुरी की लिखी हुई विदाई गीत प्रस्तुत किया गयाl जिसे काफी लोगों ने पसंद किया lइस अवसर पर ग्रामसभा मछटी प्रधान प्रतिनिधि संजय कुमार भारती, बृजेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार, मास्टर इम्तियाज अहमद पखनपुरा, मास्टर नसीम अहमद महेशपुर, ग्राम सभा प्रधान प्रतिनिधि महेशपुर मास्टर जुनेद अहमद ,अदनान रजा ,मुस्ताक अहमद, अयाज साजिद फराज साजिद के अतिरिक चारों गांव के काफी संख्या में लोग मौजूद थेl ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?