राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्राण रक्षक बत्तख मियां अंसारी के त्याग को भुलाना देश के साथ दूसरी गद्दारी होगी :पूर्व डीजीपी वजीर अंसारी

By: Khabre Aaj Bhi
Jun 26, 2021
562


By: KhanAhmadJawaid 

गाजीपुर :राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्राण रक्षक महान स्वतंत्रता सेनानी बत्तख मियां अंसारी के जन्मदिन के अवसर पर देर शाम शुक्रवार को वर्चुअल गोष्ठी विषय ^महात्मा गांधी के प्राण रक्षक बत्तख मियां अंसारी का त्याग^ पर मोहम्मदाबाद तहसील अंतर्गत अली अहमद एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा शम्स मॉडल स्कूल मुर्की खुर्द के हाल में किया गया ।

इस अवसर पर रायपुर छत्तीसगढ़ से पूर्व डीजीपी वजीर अंसारी ने अपने संबोधन में कहा कि बत्तख मियां के त्याग पर विचार करने की जरूरत हैl जिस तरह से लोगों का ईमान अंग्रेजों के चंद्र चांदी के सिक्कों ,जमीन और जायदाद के कारण भारत देश के कई महान स्वतंत्रता सेनानियों की जान चली गई है l अगर उनकी जान नहीं गई होती तो अंग्रेज कब देश छोड़कर भाग गए होते ।बत्तख मियां भी उन गद्दारों की तरह महात्मा गांधी कि जान न बचा कर ,हत्या की साजिश में शामिल हो गए होते !महात्मा गांधी का काम तमाम हो गया होता !आप सोचिए देश की आजादी की लड़ाई बाकी रहती या खत्म हो जाती! आज अफसोस का मुकाम है कि बत्तख मियां के इस त्याग पर देश के प्रथम राष्ट्रपति जो इस घटना के समय मौजूद थे।

आजादी के बाद बिहार के चंपारण जिला में प्रथम आगमन पर बत्तख मियां के त्याग पर ५० एकड़ जमीन देने का ऐलान किया था जिसमें से मात्र ६ एकड़ जमीन नदी के किनारे मिला जिसमें से आधी जमीन को नदी ने खा लिया l बड़ा ही अफसोस का मुकाम है कि आज तक बिहार राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा इस घोषणा को पूरा नहीं कराना देश के बलिदानों के साथ कितना बड़ा इंसाफ हुआ है ? आप खुद सोच सकते हैं। 

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि मैनेजर इम्तियाज अहमद ने गोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि बत्तख मियां की देश प्रेमी और ईमान शक्ति ने देश के साथ गद्दारी करने से रोक दिया वहीं दूसरी तरफ इसी भारत में कई ऐसे गद्दार मिल जाएंगे जो आजादी के दीवानों की ब्रिटिश सरकार की खुफिया गिरी करते थे। अली अहमद एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी द्वारा महात्मा गांधी के प्राण रक्षक बत्तख मियां अंसारी और सेकंड टीपू के नाम से मशहूर भिखारी अंसारी मेमोरियल हाल बनाने की योजना एक सराहनीय कदम है ।हर भारत प्रेमी को इस योजना में शामिल होना चाहिए ।इससे बड़ा इन महान स्वतंत्रता सेनानियों के लिए खेराजै अकीदत नहीं हो सकती है ।

इस अवसर पर वाइस प्रिंसिपल एसएम नेशनल इंटर कॉलेज शोएब अहमद ,सामाजिक कार्यकरती सालेहा परवीन ,प्रिंसिपल राजदा खातून ने विचार गोष्ठी में अपने विचार को रखा !इस अवसर पर मुख्य रूप से मोहम्मद यूनुस अंसारी सलेमपुर, मोहम्मद दानिश खान यूनिक मेडिकल, जुबेर अहमद,अदनान रजा ,शालेहा परवीन,सारा जावेद ,मोहम्मद अली खान ,मोहम्मद असलम खान, महबूब आलम ,हिदायत अली खान, नूरुलहक खान शहाबुद्दीन खान आदि उपस्थित थे ।गोष्ठी की अध्यक्षता आशा संगिनी आफरीन बेगम एवं संचालन नाजिम रजा गोष्टी संयोजक ने किया।



Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?